Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर ने रुपाली बरुआ के साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। इस बीच आशीष विद्यार्थी अपनी पहली पत्नी पीलू विद्यार्थी से तलाक लेने के बारे में खुलकर बात करते नजर आए। एक्टर ने बताया कि यह तलाक दोनों की आपसी सहमती से हुआ था।
आपसी रजामंदी से हुआ तलाक – Ashish Vidyarthi
आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शोयर किया हैं, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘हम सबकी अलग-अलग जिंदगियां हैं। हम सबकी अलग अलग जरूरते हैं। हम सब अपनी अपनी जिंदगी अलग-अलग चला रहे हैं अलग अलग तरीके से, लेकिन एक चीज कॉमन है। हम सब खुशी से जीना चाहते हैं। मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पीलू आईं। हम लोगों ने एक बहुत अच्छी दोस्ती बनाई और साथ चले पति-पत्नी की तरह। इस दौरान खूबसूरत प्यारा अर्थ हुआ। बड़ा हुआ, कॉलेज गया और अब नौकरी कर रहा है।’
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना के अफेयर से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल कपाड़िया, ये एक्ट्रेस थी वजह
एक्टर ने कही ये बात
एक्टर ने आगे बताया, ‘इस 22 साल की शानदार जर्नी के दौरान हम लोगों ने कुछ ढाई साल या दो साल पहले पाया कि हम लोग फ्यूचर की तरफ देखते हैं। उसमें कुछ फर्क आया है। पीलू और मुझमें। ये बात जायज है कि हम दोनों ने कोशिश की कि किसी तरह से हम उन डिफ्रेंसेस को दूर कर सकते हैं। हमने सोचा कि हम डिफ्रेंसेस तो दूर कर सकते हैं, लेकिन फिर हम एक-दूसरे पर हावी होने लगेंगे।’
एक्टर ने आगे कहा, ‘आखिर में हमने ये पाया कि जिस तरह हमने खुशी से 22 साल बिताए हैं। शायद आने वाली जिंदगी में ये खुशी हमसे दूर रहे। हम साथ रहेंगे लेकिन दुखी रहेंगे। ये हम दोनों नहीं चाहते थे। हमने सोचा कि हम ऐसी जिंदगी नहीं बिताना चाहते हैं।’
दोनों ने अलग होने का फैसला किया
आशीष विद्यार्थी ने आगे बताया, ‘हमने तय किया कि हम लोग अलग-अलग रास्ते चलेंगे। हमने कहा कि हम इस चीज को ग्रेसफुली और डिग्निटी के साथ हैंडल करेंगे। होता क्या है कि जब दो लोग अलग होते हैं, तो नाराजगी होती हैं और फिर शोरगुल होता है। हम दोनों ने ये तय किया कि हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे। हमने साथ बैठकर बात की। बेटे अर्थ और अपने करीबी दोस्तों के साथ बात की और फिर हमने अपना अगला कदम उठाया। हम दोनों अलग हो गए। बहुत जरूरी बात है कि जिंदगी वो है, जिसमें हम खुशी से रह सके। किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए।’