Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKoffee with Karan 8 : मलाइका संग शादी को लेकर अर्जुन ने...

Koffee with Karan 8 : मलाइका संग शादी को लेकर अर्जुन ने कही बड़ी बात, करण के शो में किया एक्टर ने खुलासा

Koffee with Karan 8: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। करण के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ होस्ट ढेर सारी मस्ती करते हैं।इससे पहले के भी सीजनस में करण के शो पर कई सेलेब्स कॉफी पी चुके है और अपनी लाइफ से जुड़े राज खोल चुके हैं।

वहीं इस बार कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में बॉलीवुड के दो हैंडसम एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर और अर्जूर कपूर नजर आ रहें है। इस दौरान करण जौहर ने अर्जुन से उनकी और मलाइका की शादी को लेकर भी सवाल किया था इस पर अर्जुन ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

ezgif.com webp to jpg converted

मलाइका संग शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी

आपको बता दें कि कॉफी विद करण के लेटेल्ट एपिसोड में करण अर्जुन से पूछा था कि क्या उनका और मलाइका का अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने की कोई प्लानिंग है। इस पर अर्जुन ने कहा, “मैं इस पॉइंट पर सोचता हूं, और जितना मुझे आपके शो में आना और इसके बारे में ईमानदार होना पसंद है, मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफ का हिस्सा है और फिलहाल मैं इसे वैसे ही लेना चाहता हूं जैसे यह आता है।” अर्जुन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उसके बिना यहां बैठना और भविष्य के बारे में बात करना ठीक नहीं है।

मुझे लगता है कि यह सबसे सम्मानजनक बात होगी। एक बार जब हम उस स्टेज पर पहुंच जाएंगे तो हम आएंगे और साथ मिलकर इस पर बात करेंगे। मैं जहां हूं, बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि हमें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि इस कंफर्टेबल हैप्पी स्पेस में हमें जो कुछ भी करना पड़ा, हम सर्वाइड करते रहे।” अर्जुन ने आगे कहा, “मैं अभी किसी भी चीज़ के बारे में स्पेसिफिकली  बात नहीं करना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि इस बारे में अकेले बात करना रिश्ते के लिए अनफेयर है।”

trhthth

अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप के उड़े थे रूमर्स

गौरतलब है कि  कुछ टाइम पहले रूमर्स उड़े थे कि अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हो गया है। दोनों करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए हैं। हालांकि, अर्जुन ने इन सभी रूमर्स पर तब विराम लगा दिया था जब उन्होंने अपनी लेडी लव के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर अपनी और मलाइका की रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी।

- Advertisment -
Most Popular