Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनArbaaz Khan: हेलन संग पिता सलीम खान की दूसरी शादी पर बोलें...

Arbaaz Khan: हेलन संग पिता सलीम खान की दूसरी शादी पर बोलें अरबाज खान, कहा- ‘मां ने कभी हमें उनके खिलाफ……’

Arbaaz Khan: फिल्म इंडस्ट्री के दो बेहतरीन लेखक जावेद अख्तर और सलीम खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में दोनों ही लेखकों के करियर और निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए गए हैं।

बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ-साथ इनके परिवार के सदस्य भी बोलते दिखे हैं। सलीम खान के बेटे अरबाज खान ने सीरीज के तीसरे एपिसोड में पिता की दूसरी शादी और उस पर अपनी मां की प्रतिक्रिया के बारे में चर्चा की है।

Arbaaz Khan

अरबाज ने खोला बड़ा राज

बता दें कि सलीम खान ने दो शादी की हैं। पहली शादी सुशीला चरक (सलमा खान) से की, जिनके साथ चार बच्चे- सलमान खान, अरबाज, सोहेले और अलवीरा हैं। फिर 1981 में उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस और डांसर हेलन के साथ की।

अरबाज खान ने खुलासा किया है कि पिता की दूसरी शादी के बाद उनकी मां सलमा खान ने उन्हें कभी सलीम खान के खिलाफ नहीं भड़काया। अरबाज खान ने कहा, ‘मां की अपनी परेशानियां थीं, लेकिन उन्होंने हमें कभी ये सोचने पर मजबूर नहीं किया कि, ‘तुम्हारे पिता ऐसे हैं,’ या, ‘उन्होंने ऐसा किया’ कभी नहीं’।

अरबाज खान ने सौतेली मां हेलन के साथ अपने और बाकी परिवार के सदस्यों के रिश्ते के बारे में भी बात की। अरबाज ने बताया कि वे और बाकी सारे भाई-बहन हेलन को आंटी कहते थे और शादी के बाद भी यही कहना जारी रखा। अरबाज ने कहा, ‘हम उन्हें आंटी कहकर बुलाते हैं, लेकिन उन्हें मां की तरह ही मानते हैं, वे हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं’।

ये भी पढ़ें: Adah Sharma: सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होने से पहले डरि हुई थी अदा शर्मा! एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Arbaaz Khan
हेलन और सलमा के रिश्ते पर की बात

अरबाज खान ने हेलन के साथ मां सलमा खान के रिश्ते पर भी बात की और कहा कि वे सारे भाई-बहन तो हेलन की इज्जत करते ही हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा उनकी मां सलमा इस बात का ख्याल रखती हैं कि हेलन परिवार की हर चीज का हिस्सा बनें।

सीरीज में सलीम खान भी कहते दिखे हैं कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को बैठाकर अपने और हेलन के रिश्ते के बारे में जानकारी दी थी। सलीम ने कहा कि, ‘मैंने सभी बच्चों को बैठाया और उनसे चर्चा की। मैंने उनसे कहा, ‘आप इसे अभी नहीं समझ पाएंगे, लेकिन जब आप बड़े होंगे तो इसे समझ जाएंगे। मैं हेलन आंटी से प्यार करता हूं और मैं जानता हूं कि आप उनसे उतना प्यार नहीं कर सकते जितना आप अपनी मां से करते हैं, लेकिन मैं उनके लिए भी वही सम्मान चाहता हूं’।

- Advertisment -
Most Popular