Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAnushka Sharma: जहां बीता अनुष्का शर्मा का बचपन, एक्ट्रेस ने दिखाई अपने...

Anushka Sharma: जहां बीता अनुष्का शर्मा का बचपन, एक्ट्रेस ने दिखाई अपने इंदौर वाले उस घर की झलक, शेयर की वीडियो

Anushka Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्मों के अलावा भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। अनुष्का जहां भी जाती हैं, उसकी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने पति विराट कोहली संग महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करते देखा गया था। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पुराने घर की झलक दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस इंदौर में स्थित अपने पुराने घर, गलियों और यहां तक की अपनी दोस्त के घर से भी फैंस को रूबरू करवाती नजर आ रही हैं।

331791145 544378297799049 3173100730697608372 n

एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को किया याद

दरअसल, हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस को अपने पुराने घर, गलियों और पूरे एरिया की झलक दिखाती नजर आ रही हैं। दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस जिस घर क दिखा रही हैं, वो आर्मी का वो क्वाटर है, जहां वो बचपन में अपनी फैमिली के साथ बचपन में रहती थी। इसी के साथ उन्होंने वहां की उस हर जगह से फैंस को रूबरू करवाया है, जहां उन्होंने अपना समय बिताया, रही, पढ़ी और खेली भी हैं। इसी के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

329612324 1377389819674923 4643388511500419123 n

एक्ट्रेस को याद आया अपना बचपन

अनुष्का शर्मा ने अपने इंदौर वाले घर पहुंचकर वहां बिताए हुए पुराने दिनों को याद किया। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,  ‘एक बार फिर महू, मध्यप्रदेश गई। वो जगह, जहां बचपन में मैंने पहली बार स्विमिंग सीखी जहां मेरे भाई ने मेरे साथ ट्रिक खेली कि मैं मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम लूं, पर वो खुद खेलता था। वो जगह, जहां मैंने पापा के साथ स्कूटर चलाया। वो जगह जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी।‘

271314870 1013589152702712 2507682419175184550 n

इस फिल्म में आएंगी नजर

बात करें अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो अनुष्का शर्मा बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Express) में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म में वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म से एक्ट्रेस काफी लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। ऐसे में उनके फैंस को उनके इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

- Advertisment -
Most Popular