Monday, September 16, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAnurag Kashyap: एक बार फिर साथ नजर आएंगे अनुराग कश्यप और जी...

Anurag Kashyap: एक बार फिर साथ नजर आएंगे अनुराग कश्यप और जी वी प्रकाश, नई वेब सीरीज में दिखेगा जलवा

Anurag Kashyap: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अनुराग जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस शो में वह कथित तौर पर संगीतकार-अभिनेता जीवी प्रकाश कुमार के साथ काम करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कलाकार इस आठ-एपिसोड की थ्रिलर सीरीज पर काम करने के लिए राजी हो गए हैं। निर्देशक और अभिनेता के रूप में जीवी प्रकाश पहली बार अनुराग के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों दिसंबर 2023 से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं और अब वे आखिरकार इस प्रोजेक्ट को आगे लेकर बढ़ने की तैयारी में जुट गए हैं।

tftfgyyu7

पहले भी कर चुके है साथ काम

बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 1’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ के लिए बैकग्राउंड स्कोर जी वी प्रकाश ने ही तैयार किया था। साथ ही, ‘अग्ली’ का साउंडट्रैक भी उन्होंने ही बनाया था। उनकी आगामी वेब सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर आएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

]वहीं इस साल के अंत में जीवी प्रकाश की अखिल भारतीय फिल्म ‘ किंग्स्टन ‘ रिलीज होने वाली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस वेब सीरीज की घोषणा फिल्म की रिलीज के बाद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Arshad Warsi: अरशद वारसी ने दिया बड़ा बयान, बोलें- लव से बेहतर है लस्ट की भावना

ghfftfttftgt
इन फिल्मों में दे चुके है संगीत

जीवी प्रकाश के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार ऐश्वर्या राजेश के साथ ‘डियर’ में देखा गया था। इसका निर्देशन आनंद रविचंद्रन ने किया था। उनके पास ‘इदिमुज़क्कम’ और ’13’ सहित कई आगामी प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने चियान विक्रम की ‘थंगालान’ का संगीत भी तैयार किया है।

यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उन्होंने ‘लकी बसखर’, ‘रॉबिन हुड’, ‘अमरन’, ‘निलवुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम’, ‘वनंगन’ और ‘वीरा धीरा सोरा’ के लिए भी संगीत तैयार किया है। वहीं, अनुराग कश्यप को हाल ही में फिल्म ‘महाराजा’ में देखा गया था। फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

- Advertisment -
Most Popular