Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17: अंकिता की मां ने विक्की की मां पर कसा...

Bigg Boss 17: अंकिता की मां ने विक्की की मां पर कसा तंज, बेटी के सपोर्ट में बोलीं वंदना लोखंडे

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस सीजन में कई बड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। आए दिन शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ शो में नजर आ रही हैं। दोनों के बीच आए दिन मनमुटाव देखने को मिलता हैं।

इनके टॉक्सिक रिलेशनशिप को देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है। वहीं अब बीबी हाउस में फैमिली वीक शुरू हो चुका हैं। बीबी हाउस में सबसे पहले विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां ने एंट्री ली। वहीं मंगलवार को दोनों शो से बाहर आईं।

शो से बाहर आते ही अंकिता की मां और विक्की की मां ने इंटरव्यू दिए जहां एक तरफ अंकिता की सास अपनी बहू पर तंज कसती नजर आई तो वहीं अंकिता की मां अपनी बेटी सपोर्ट में दिखी।

gvgvhghj

बेटी सपोर्ट में आई वंदना लोखंडे

आपको बता दें कि अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने एक मीडिया इंटरव्यू दिया हैं, जिसमें उन्होंने अपने बिग बॉस के एक्सपीरियंस और अपनी बेटी दामाद को लेकर कई बातें की हैं। इस दौरान उन्होंने अंकिता की सास को लेकर भी तंज कसा है। वंदना लोखंडे ने बोला कि- उसने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है। लेकिन फिर भी वो काफी स्ट्रॉन्ग है।

वो हमेशा फैमिली की सपोर्ट सिस्टम रही है। हां कभी-कभी इंसान इमोशनल हो जाता है और चीजे इधर-उधर हो जाती हैं।  वंदना लोखंडे ने आगे कहा कि- जो लोग उसे पहले से जानते हैं उन्हें पता होगा कि वो ऐसी ही है।

वो हर चीज अपने दिल से करती है। उसके कई दोस्तों ने मुझे मैसेज किया की अंकिता उन लोगों के साथ क्यूं बैठ रही है जो उसके बारे में बुराई कर रहे हैं। अंकिता बिल्कुल नहीं बदली है शो में वो ऐसी ही है।

gvghhghuui

अंकिता को लेकर कही बड़ी बात

गौरतलब है कि अंकिता की मां ने आगे कहा कि- “अंकिता की लाइफ में जिन लोगों ने उसके साथ बुरा भी किया है ना उनको भी वो साथ लेकर चलती है। मुझे गर्व है अपनी बेटी पर कि वो एक ऐसी इंसान है जो किसी के दुख में उनके साथ रहती है। वो लोगों के दुखों में उनके साथ पहले होती है। चाहे सामने वाले ने उसके बुरे समय में उसका साथ न दिया हो। वो ऐसी ही है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular