JioBook 2023 : 2022 में लॉन्च हुए JioBook लैपटॉप के बाद भारत की प्रमुख टेलिकॉम और डिजिटल कंपनी Reliance Jio अब अपना नया JioBook लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह लैपटॉप 31 जुलाई को अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा। टीजर विज्ञापन के मद्देनजर नए JioBook लैपटॉप में कई नई और अनूठी विशेषताएं शामिल हैं। रिलायंस ने JioBook को अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था। आगामी JioBook इसके सक्सेसर के रूप में आ सकता है और देखने में यह काफी हद तक पुराने मॉडल के समान ही प्रतीत होता है।
The All-New 2023 JioBook Laptop is all set to enter the Indian market on July 31, 2023. pic.twitter.com/BPR8kbXIYs
— DealzTrendz (@dealztrendz) July 23, 2023
आगामी JioBook की डिजाइन और खूबियां
जारी टिजर के मुताबिक जुलाई के इसी महीने के आखिर तक यानी 31 जुलाई को Jio इस लैपटॉप को लॉन्च कर सकती है। Amazon के इस टीजर के मुताबिक All-New JioBook laptop खासतौर पर एंटरटेनमेंट, प्ले और प्रोडक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है। टीजर में इसका कलर ब्लू है, जिसकी डिजाइन काफी कुथ बीते साल अक्टूबर में लॉन्च हुए JioBook से मिलता-जुलता है। हालांकि, नया वाला लैपटॉप जियो बुक का डिजाइन बहुत हल्का है,और इसका वजन लगभग 990 ग्राम है।
JioBook की संभावित कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो अभी तक इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि कई फीचर्स और डिजाइन पुराने लैपटॉप के समान हैं, ऐसे में इसकी कीमत भी उसी के आसपास होने वाली है। अक्टूबर 2022 में भारत में गवर्नमेंट-ईमार्केटप्लेस (GEM) पर JioBook को 19,500 रुपये में लिस्ट हुआ था। बाद में इसे रिलायंस डिजिटल पर 15,799 रुपये में लिस्ट किया गया था। वर्तमान पीढ़ी के JioBook की कीमत 15,799 रुपये है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी लैपटॉप की भी कीमत ज्यादा नहीं होगी।
JioBook के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टिजर में बताया गया है कि यह लैपटॉप एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, अभी तक उसका नाम नहीं बताया गया है। बता दें कि पुराना डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे एड्रेनो 610 GPU और 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। टीजर में JioBook की पूरे दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। वर्तमान पीढ़ी 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसे एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। यह 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई मिनी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों से लैस है। यह एक एम्बेडेड Jio सिम कार्ड के साथ आता है जो लोगों को Jio 4G LTE कनेक्टिविटी सक्षम करने की अनुमति देता है।