
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने शाहरुख और संजय लीला भंसाली की तरीफ में पढ़े कसीदे, करण जौहर को लेकर कही ये बात
Alia Bhatt: आलिया भट्ट आज के समय में बॉलीवुड की सबसे हसीन और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने छोटे से एक्टिंग करियर में ही कई बड़े स्टार्स और निर्देशकों के साथ काम कर रखा है। ऐसे में हाल ही में आलिया ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। आलिया ने इस दौरान दोनों की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि अपनी हर फिल्म से उन्हें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन, इंडस्ट्री की दो बड़ी शख्सियतों- शाहरुख खान और भंसाली से उन्हें सबसे ज्यादा सीखने को मिला है।
शाहरुख और संजय लीला भंसाली के साथ इन फिल्मों में नजर आई थीं Alia Bhatt
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख के साथ काम किया है। वहीं, भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी आलिया अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही फिल्मों में इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गजों के साथ काम करना आलिया के लिए बेहद ही खास एक्सपिरियंस रहा है।
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना के अफेयर से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल कपाड़िया, ये एक्ट्रेस थी वजह
ऐसे में इन दोनों के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए आलिया ने कहा है कि, ‘फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के जरिए मुझे शाहरुख खान से बहुत सी सीख मिलीं। जिस तरह से व्यवहार करती हूं और जैसी मैं हूं, उस पर उन्होंने बहुत असर डाला। उनका व्यवहार, सम्मान और हर सीन के प्रति उनका डेडिकेशन मैंने हर मामले में काफी कुछ सीखा’।
आलिया ने संजय लीला भंसाली की तारीफ में कही ये बात
इसके अलावा आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम करते हुए उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्होंने फिर से स्कूल जाना शुरू किया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘एक बार जब आप भंसाली के सेट से बाहर निकलते हैं तो फिर आप पहले जैसे इंसान नहीं रह जाते हैं। आलिया ने कहा, ‘मैंने उनसे कल्पना करना सीखा। मैंने यह जानने की आजादी सीखी कि कैमरे के सामने सबकुछ संभव है और कुछ भी स्थाई नहीं है’।
आलिया ने करण जौहर की भी की तारीफ
इस दौरान संजय लीला भंसाली और शाहरुख के अलावा आलिया ने करण जौहर की भी तारीफ करते हुए कहा कि, उनसे व्यवहारकुशलता, दूसरों के प्रति सम्मान रखना और शिष्टाचार ये सब चीजें सीखीं। बात करें अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो आलिया आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के जरिए हॉलीवुड में भी डेब्यू किया। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘जिगरा’ में व्यस्त हैं।