Saturday, December 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS : कोहली का उठा कैच तो क्या था ड्रेसिंग...

IND vs AUS : कोहली का उठा कैच तो क्या था ड्रेसिंग रुम का हाल ? अश्विन ने बताई मजेदार बात

IND vs AUS : रविवार को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी विजयी शुरुआत की है। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को निराशाजनक हाथ लगी और भारत के हाथों 52 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक वक्त भारतीय टीम काफी मुश्किल में थी। भारत ने अपने तीन विकेट 2 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए। रोहित, ईशान और श्रेयस जीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने एक छोर को संभाला ही था कि आठवें ओवर में विराट कोहली ने भी कैच उठा दिया था, लेकिन मिचेल मार्श ने वह कैच ड्रॉप कर दिया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कोहली ने 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेल डाली। भारतीय ड्रेसिंग रुम मे भी एक समय के लिए काफी ज्यादा हलचल मच गई थी। इसी के बारे में अश्विन ने बात की है।

IND vs AUS : कोहली का उठा कैच तो क्या था ड्रेसिंग रुम का हाल ?

हम परिणाम को लेकर चिंतित थे – आर अश्विन

मैच के बाद बात करते हुए अश्विन ने उस वक्त का के हालात के बारे में बताया जब टीम इंडिया का 2 रन पर तीन विकेट गिर गया था। अश्विन ने कहा – जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में चली गई तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा। मैं सचमुच ड्रेसिंग रूम के बाहर आ गया। मैं सोच रहा था कि जब सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मुझे जगा देना। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का मैच है इसलिए आप कुछ भी आसान होने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह एक बड़ा मैच है और जब आप सामने वाली टीम को 199 रन पर आउट कर देते हैं, तो क्या आपको लगता है कि हम आसानी से जीत जाते। मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भागा और तभी भीड़ के चिल्लाने की आवाज आई। मैं पूरे मैच के दौरान एक ही स्थान पर खड़ा रहा। इसकी वजह से मेरे पैर अब दर्द करने लगे हैं।

165 रन की साझेदारी ने भारत को दिलाई जीत

आपको बता दें कि जीवनदान मिलने के बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई और भारत के लिए जीत लगभग पक्की कर दी। रही सही कसर हार्दिक और राहुल ने पूरी कर दी। राहुल ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे।  मैच की बात करें तो रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

R Ashwin: WTC Final में टीम इंडिया को मिली हार पर ये क्या बोल गए आर अश्विन ?

- Advertisment -
Most Popular