Goa : गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और लोग अब छुट्टियां बिताने के लिए गोवा का रूख कर रहे है. लेकिन अगर आप सड़क मार्ग से गोवा का रूख कर रहे है तो लोगों की माने तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, गोवा में इन दिनों अजगर सांपों का आतंक दिखने को मिल रहा है. गोवा के आशा गांव में 10 भयानक अजगर सांप देखे जाने से लोगों में खौंफ का माहौल है. लोगों के घरों और बंगलो में अजगर सांप के घुसने से लोग काफी डरे हुए है.
गोवा के आशा गांव में चार लोग इसी बीच लापता बताए जा रहे है. यहं के निवासियों में अजगर का खौंफ देखा जा रहा है. आशा गांव के लोगों बताया कि अचानक उनके घर में अजगर घुस गया और वे काफी डर गए. अजगर का खौंफ केवल आशा गांव के स्थानीय लोगों में ही नहीं बल्कि सैलानयों में देखने को मिल रहा है. सैलानि भी अपने होटलो और रेसार्ट से निकले से बच रहे है.
नीचे एक वीडियो में देखिए कैसे एक अजगर सांप रात के समय बैखोफ होकर सड़क पार कर पास की झाड़ी में जा रहा है. इसी तरह गोवा के रास्ते में 10 अजगर देखे जाने का दावा लोगों ने किया है. ऐसे में गोवा की यात्रा करने से बचने की सलाह लोगों द्वारा दी जा रही है. आपको बता दे कि लोगों ने गोवा के आशा गांव और सड़क पर भी अजगर देखे जाने की बात को लेकर पोस्ट किए है.
View this post on Instagram
लोगों ने सोशल मीडिया पर कियाा पोस्ट | Goa
आशा गांव के लोगों ने गोवा की यात्रा से बचने की अपील करते हुए पोस्ट भी किए है. इसके साथ ही गोवा जाने वाले लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने रास्ते में कई जगहों पर अजगर और कई विषैले साप देखे. एक ने तो सोशल मीडिया पर लिखा कि अचानक उनकी गाड़ी के सामने अजगर सांप आ जाने से वो काफी डर गए और गाड़ी तुरंत रोक दी. लोगों ने गोवा के रास्ते में अजगर सांप देखे जाने का वीडियो अपने फोन में रिकार्ड कर लिया और फोटो ली.
गौरतलब है कि अजगर वो सांप होता है जिसे देखकर किसी के भी हांथ पांव फूल जाए. ये सांप एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. अजगर सांप की लंबाई 3.3 फ़ीट से लेकर 33 फ़ीट तक हो सकती है. वहीं, इसका वज़न 7 औंस से लेकर 250 पाउंड तक हो सकता है.
अजगर सांपों की कई प्रजातियां होती हैं. अब अगर बात अजगर सांप की उम्र की करें तो इस सांप की उम्र 25 से 40 साल तक होती है और ये सांपों की सबसे ज़्यादा उम्र वाले जीवों में से एक है. आपको ये भी बता दे कि अजगर में ज़हर नहीं होता, लेकिन इसकी पकड़ इतनी मज़बूत होती है कि ये किसी भी प्राणी का दम तोड़ सकती है. इनका वजन भी अन्य सांपो की तुलना में ज्यादा होता है क्योकि इनका आकार अन्य सापों की तुलना में बड़ा होता है.