Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAgastya Pandya Birthday: बेटे के जन्मदिन पर पिता हार्दिक हुए भावुक, VIDEO...

Agastya Pandya Birthday: बेटे के जन्मदिन पर पिता हार्दिक हुए भावुक, VIDEO किया शेयर, कही दिल की बात

Agastya Pandya Birthday: बेटे अगस्त्या के जन्मदिन पर पिता हार्दिक पांड्या ने काफी भावुक पोस्ट शेयर किया है। क्रिकेटर ने प्यारा-सा वीडियो शेयर करते हुए बेटे के प्रति अपना प्यार जताया है। गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में हुई थी और उसी साल बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ था। लेकिन अब हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। जबसे दोनों अलग हुए हैं, तबसे ही चर्चा में हैं। नताशा भी इस वक्त अपने मायके में है और बेटे संग खूब क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

पिता हार्दिक ने लिखा भावुक पोस्ट

बेटे अगस्त्य के जन्मदिन पर हार्दिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है You keep me going every single day! Happy birthday to my partner in crime, my whole heart, my Agu, Love you beyond words. वहीं अगर वीडियो की बात करें, तो इस वीडियो में बाप-बेटे की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक अपने बेटे संग खूब मस्ती कर रहे हैं।

श्रीलंका दौरे पर हैं हार्दिक पांड्या |Agastya Pandya Birthday

बता दें कि  भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस वक्त श्रीलंका में टी20 सीरीज खेल रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत लौटकर इस दिग्गज ने अपने तलाक की जानकारी साझा की थी। हार्दिक पंड्या के बेटे अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। इस लिहाज से वो 4 साल के हो गए। T20 वर्ल्ड कप जीत कर लौटने के बाद हार्दिक का पत्नी नताशा के साथ तलाक हो गया।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli in T20 World Cup 2024: बल्ले से नहीं निकल रहे रन लेकिन कोच और कप्तान का मिल रहा समर्थन, दूसरे खिलाड़ियों के साथ हो रहा है अन्याय!

- Advertisment -
Most Popular