Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीWhatsapp : 'एक्सीडेंटल डिलीट' फंक्शन हुआ रोलआउट, गलती से डिलीट हो गया...

Whatsapp : ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन हुआ रोलआउट, गलती से डिलीट हो गया मैसेज तो ला सकेंगे वापस

Whatsapp New Feature : यूजर्स के बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप ने कई फीचर्स रोलऑउट किए हैं। हाल ही में वॉट्सएप ने अवतार फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए लाया था। अब वॉट्सएप ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन लेकर आ रहा है। इससे गलती से डिलीट हुए मैसेज को आसानी से अनडू किया जा सकता है। इससे उन लोगों को सहायता मिलेगी जिन्होंने गलती से किसी मैसेज को डिलीट एवरीवन की जगह मी पर क्लिक कर दिया हो। हालांकि, अनडू करने के लिए आपको पांच सेकंड का ही समय मिलेगा।

कंपनी ने ट्विटर पर दी जानकारी

 

वॉट्सएप ने इस फीचर्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए रोलआउट कर दिया है। अगर आपके फोन में ये फीचर शो नहीं हो रहा है तो ऐप को अपडेट कीजिए। कंपनी ने ट्विटर पर नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। किसी तरह गलती से मैसेज सेंड हो जाने के बाद यूजर्स जल्दीबाजी में मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन कर देते हैं। अब उसे यूजर्स अनडू कर पाएंगे।

5 amazing new features recently arrived on WhatsApp

अनडू करने के लिए मिलेंगे सिर्फ 5 सेकेंड

साल 2017 में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर्स को जारी किया था। यूजर्स द्वारा गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए इस सुविधा को लाया गया था। इस फीचर्स को शुरुआत में पहले 7 मिनट के लिए ही उपयोग में लिया जा सकता था। बाद में इस समय को बढ़ाकर 60 घंटे किया गया है।

हालांकि, डिलीट फॉर मी ऑप्शन में अनडू करने की सुविधा केवल 5 सेकेंड के लिए ही मिलती है। यानी यूजर्स यदि गलती से डिलीट फॉर एवरीवन की जगह डिलीट फॉर मी ऑप्शन पर टैप कर देते हैं तो वह पहले 5 सेकेंड में ही मैसेज को रिवर्स (अनडू) कर सकेंगे।

 

- Advertisment -
Most Popular