Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजी5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा Vivo Y35 5G, लॉन्चिंग से पहले...

5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा Vivo Y35 5G, लॉन्चिंग से पहले जानें फीचर्स

वीवो Y35 4जी स्मार्टफोन के बाद Vivo जल्द ही अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y35 5G बताया जा रहा है। इस चीनी हैंडसेट कंपनी वाली स्मार्टफोन को V2230A मॉडल नंबर के साथ चीन के TENAA अथॉरिटी द्वारा अप्रूव किया गया है। लिस्टिंग में फोन के पूरे फीचर्स का खुलासा हो गया है। अब नए लीक से डिवाइस का संभावित डिटेल्स का पता चल गया है।

vivo y35 5g smartphone expected to launch soon - Tech news hindi - Vivo के नए 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले भी दमदार

दरअसल, कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए वीवो Y35 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 18,499 रुपये है। वीवो Y35 4जी फोन के बाद अब कंपनी इसका 5जी मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। Vivo Y35 5G Phone स्पेसिफिकेशन्स के साथ टेना पर लिस्ट हो गया है। आइए जानते हैं Vivo के इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में…

जल्द आएगा Vivo Y35 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और शानदार कैमरा से होगा लैस - vivo y35 5g smartphone will come soon will be equipped with 5000mah battery and great camera –

Vivo Y35 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

OS : Vivo के अपकिंग वाई-सीरीज स्मार्टफोन का वजन लगभग 186 ग्राम होगा और इसका माप 164.05 × 75.6 × 8.15 मिमी होगा। Y-सीरीज का स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड OriginOS के साथ प्री-लोडेड आएगा।

डिस्प्ले : इस हैंडसेट में एचडी+ (720×1600 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.51 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा। Vivo Y35 5G, 2.2GHz पीक फ्रीक्वेंसी के साथ 5G-इनेबल्ड प्रोसेसर पर बेस्ड होगा।

चिपसेट : TENAA लिस्टिंग से डिवाइस में यूज किए जा रहे चिपसेट के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। Vivo Y35 5G (4G version) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर बेस्ड है।

Vivo Best Smartphone Vivo Y35 Price In India Performance Review First Look Specs Features | Vivo लाया सबसे चकाचक डिजाइन वाला फोन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स | Hindi News, टेक

कैमरा :  Vivo Y35 5G डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। डिवाइस पर प्राइमरी शूटर 13MP सेंसर होगा जो 2MP सेंसर के साथ होगा। स्मार्टफोन वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5MP का शूटर पेश करेगा।

बैटरी : इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इससे पहले, डिवाइस के लिए 3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग ने अपकिंग Y-सीरीज स्मार्टफोन पर 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट खुलास किया था।

स्टोरेज : ये डिवाइस चार रैम वेरिएंट – 4GB, 6GB, 8GB और 12GB में रीटेल होगा। वहीं, कंपनी यूजर्स को 64GB, 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में से चुनने का ऑप्शन देगी।

- Advertisment -
Most Popular