Saturday, October 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनApoorva Mukhija Instagram: कंट्रोवर्सी के बाद Apoorva Mukhija की वापसी, मिली मौत...

Apoorva Mukhija Instagram: कंट्रोवर्सी के बाद Apoorva Mukhija की वापसी, मिली मौत और रेप की धमकियां को बताया

Apoorva Mukhija Instagram: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर Apoorva Mukhija उर्फ द रिबेल किड ने इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद फाइनली वापसी की हैं।उनकी वापसी एक दमदार अंदाज में हुई है। इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी फिर से दर्ज कराते हुए उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अब वो चुप नहीं रहेंगी। इंस्टाग्राम पर अपूर्वा की वापसी के बाद उनके पोस्ट पर कुछ लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें मिल रही धमकियों पर भड़कते दिखे हैं।

अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट

दरअसल, Apoorva Mukhija ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। दो इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में अपूर्वा ने एक पोस्ट में लिखा है- ‘कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो। वहीं, अपूर्वा ने अपने दूसरे पोस्ट में अपूर्वा मखीजा ने बहुत सारे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इनमें इंफ्लुएंसर को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर मिल रही धमकियों के मैसेज हैं। इनमें रेप से लेकर शो में की गई बातों को लेकर एसिड अटैक की धमकी देना तक शामिल हैं।

मिली थे कई सारे धमकियां

गौरतलब है कि अपूर्वा को सोशल मीडिया पर कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। सभी को अनफॉलो करने के बाद उन्होंने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट कर ये बात बताई है।

ये भी पढ़ें: India’s Got Latent: यूट्यूबर रणवीर और अपूर्वा ने महिला आयोग से लिखित में मांगी माफी, बोले- ‘गलती हो गई, माफ कर दीजिए..’

- Advertisment -
Most Popular