Friday, October 3, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाSaudi Arab शुरू करने जा रहे है टी20 क्रिकेट लीग, इतने का...

Saudi Arab शुरू करने जा रहे है टी20 क्रिकेट लीग, इतने का होगा निवेश, क्या है पूरी खबर ?

Saudi Arab : सउदी अरब से बड़ी खबर सामने आई है जो क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर सकती है. दरअसल, अकसर चर्चा में रहने वाले सउदी अरब ने अब क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई है. खबर सामने आई है कि सउदी अरब एक टी20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहे है जो काफी खास होगा. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब गुप्त रूप से एक नई ग्‍लोबल (वैश्विक) टी-20 क्रिकेट लीग शुरू करने पर काम कर रहा है.

Why are there no political parties in Saudi Arabia Then how is the Prime Minister selected there | सऊदी अरब में कोई राजनीतिक पार्टी क्यों नहीं है? फिर वहां कैसे चुना जाता है प्रधानमंत्री?

 

इसे सउदी अरब से सामने आई बड़ी खबरों में से एक माना जा रहा है. इसको लेकर सामने आई एक रिपोर्ट की माने तो सउदी अरब में शुरू होने वाली ये क्रिकेट लीग वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के मैनेजर और न्यू साउथ वेल्स के पूर्व ऑलराउंडर नील मैक्सवेल के दिमाग की उपज है और इस पर पिछले एक वर्ष से काम चल रहा है. रिपोर्ट की माने तो इसमें सऊदी अरब की एसआरजे स्पो‌र्ट्स इन्वेस्टमेंट्स करीब 500 मिलियर डालर (लगभग 4337 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.

ये भी पढ़ें :  Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर चहल का बड़ा दांव, इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल

इस रिपोर्ट में इस बात को भी कहा गया है कि इस लीग को लेकर आईसीसी (ICC)से चर्चा भी चल रही है। इस लीग को लेकर जब से खबर सामने आई है तब से क्रिकेट जगत में इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो ये टी-20 लीग जन्म सऊदी अरब की खेलों में वैश्विक मंच पर उसकी स्थिति और मजबूत करने का काम करेगा. आपको यहां ये भी बता दे कि सऊदी अरब पहले ही एलआइवी गोल्फ, फॉर्मूला वन रेस के आयोजन के साथ ही 2034 में फीफा विश्व कप के मेजबानी अधिकार प्राप्त कर चुका है. अब अगर बात सउदी अरब के इस टी 20 क्रिकेट लीग की करें तो बताया गया है कि इस लीग में 8 टीमें होंगी जहां इस लीग को टेनिस ग्रैंडस्लैम की तर्ज पर रूप दिया जाएगा, जिसमें वर्ष के दौरान चार अलग-अलग स्थानों पर मैच खेले जाएंगे.

25,200+ Cricket Sport Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock | Cricket sport white background, Cricket sport plain background, Cricket sport close up

इसके साथ ही दुनियाई क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर को भी इस लीग के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए इस लीग को ओपन विंडो के दौरान खेला जाएगा ताकि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मैचों, आईपीएल और बिग बैश लीग जैसी घरेलू टी-20 लीग के साथ कोई टकराव न हो. साथ ही बताया गया है कि इस लीग में टीमों का अलग-अलग देशों पर आधारित फ्रेंचाइजी टीमें होंगी. इस लीग में एक ऑस्ट्रेलिया की टीम के भी होनी की बात फिलहाल कही जा रही है. इस लीग में पुरूष और महिला दोनो ही टीमें के होने की बात रिपोर्ट के हवाले से कही गई है.

बताया गया है कि इस लीग का फाइनल मैच सउदी अरब में ही खेला जाएगा. गौरतलब है कि सउदी अरब के इस लीग को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू और अब वक्त के साथ ही पता चल पाएगा कि सउदी अरब में शुरू होने वाले इस टी20 क्रिकेट लीग में और क्या – क्या खास होगा.

- Advertisment -
Most Popular