Monday, October 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2025: Ajinkya Rahane के सपोर्ट में उतरे KKR CEO, बताया रहाणे...

IPL 2025: Ajinkya Rahane के सपोर्ट में उतरे KKR CEO, बताया रहाणे को क्यों बनाया कप्तान

IPL 2025, Ajinkya Rahane: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है जिसके लिए इन दिनों सभी 10 टीमें मैदान में तैयारी में जुट गई हैं। सभी फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान और उप-कप्तानों की घोषणा कर चुकी है। भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का कप्तान बनाया गया है जबकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर उप-कप्तान होंगे। इस बीच केकेआर सीईओ वेंकी मैसूर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का कप्तान बनाने के पीछे का कारण स्पष्ट किया है।

KKR सीईओ ने कप्तान को लेकर कर दिया स्पष्ट

वेंकी मैसूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर है, हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही, यह एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है। हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को (कप्तानी संभालने) में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ की जरूरत होती है, बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है, जो हमें लगा कि अजिंक्य रहाणे अपने साथ लेकर आए हैं।”
मैसूर का मानना ​​है कि रहाणे का अनुभव मौजूदा चैंपियन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, “उन्होंने 185 आईपीएल मैच और सभी प्रारूपों में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत की कप्तानी की है, घरेलू मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और आईपीएल में भी कप्तानी की है। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। यह सब बहुत बड़ी बात है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।”
IPL 2025: KKR CEO comes out in support of Ajinkya Rahane

वेंकटेश अय्यर कप्तानी की रेस में थे आगे

गौरतलब है कि रहाणे के अलावा मध्य प्रदेश और भारत के लिए खेल चुके ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी KKR का कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे। 2024 के सीज़न के बाद वेंकटेश को KKR ने रिलीज़ कर दिया था लेकिन बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ की रकम खर्च कर दोबारा उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि रहाणे का केकेआर के साथ यह दूसरा सीजन है। साल 2022 में भी वह केकेआर के साथ ही थे। हालांकि उस वक्त उनका बल्ला खामोश रहा था और वह सात मैचों में मात्र 133 रन ही बना सके थे। लेकिन पिछले कुछ अरसे में रहाणे ने टी20 को लेकर अपनी अप्रोच में बदलाव किया है।
- Advertisment -
Most Popular