Thursday, January 23, 2025
MGU Meghalaya
Homeखेलसंन्यास के 4 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे AB...

संन्यास के 4 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे AB de Villiers, खुद किया खुलासा

रिटायरमेंट के बाद अब एक बार फिर से AB de Villiers मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे। महान खिलाड़ी ने अपने कमबैक को लेकर हिंट दिया है। डिविलियर्स ने कहा कि वे अपने बच्चों और परिवार के लिए फिर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि उनके बच्चे उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख सकें। मालूम हो कि एबी डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था, जिसने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया था। हालांकि, उन्होंने टी20 लीग्स में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन किया।

एक शो में AB de Villiers ने किया खुलासा

एबी डिविलियर्स ने “रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो” में खुलासा किया कि अपने बच्चों के साथ ट्रेनिंग सेशन के लिए हाल ही में की गई उनकी यात्राओं ने उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे उन पर क्रिकेट खेलने के लिए दबाव डाल रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा कि ‘मैं जल्द ही क्रिकेट खेल सकता हूं। हालांकि, अभी कुछ भी तय नहीं है।’ इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि अब वो इंटरनेशनल या कोई प्रोफशनल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। यानि वो साउथ अफ्रीका के लिए या आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

उन्होंने कहा ‘मैं आरसीबी या साउथ अफ्रीका टूर या किसी सीरियस खेल की बात नहीं कर रहा हूं। मैं किसी ऐसे जगह खेलना चाहता हूं, जहां एन्जॉय कर सकूं।’

महान खिलाड़ी रहे हैं AB de Villiers

बता दें कि एबी काफी शानदार क्रिकेटर रहे हैं। उन्हें विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करने के लिए जाना जाता था। क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन और 228 वनडे मैचों में 9577 रन और 78 टी20 मैचों में उनके नाम 1672 रन दर्ज हैं। इसके अलावा आईपीएल में डिविलियर्स के नाम 184 मैचों में 5162 रन 39.70 के बेहतरीन औसत से दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: Ab De Villiers : Virat Kohli पर खुलासा कर बुरे फंसे डिविलियर्स, अब माफी मांगते फिर रहे हैं मिस्टर 360

- Advertisment -
Most Popular