Delhi: दिल्ली पुलिस ने की सराय रोहिला थाना और दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिले के विशेष स्टॉफ ने 52 लाख रूपये की लूट केसे में 4 लुटेरों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर 52 लाख की डकेती पीड़ित से की थी. चार लुटेरों सहित गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के बारे में कहा गया है कि इनमें से एक डकैती का मास्टरमाइंड है और दूसरा मुखबिर है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस संबंध में 44 वर्षीय पीड़ित ने 21 दिसंबर 2024 को सराय रोहिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपने सहयोगी के साथ एक उबर-ऑटो में सवार हुए और एक बैग में 52 लाख नकद लेकर पीतमपुरा से चांदनी चौक लौट रहे था . तभी जब वे गुरुद्वारा गुलाबी बाग के सामने पहुंचे, तो कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी और इसी बीच 03 व्यक्ति पीछे से आए और उनमें से एक ने पीड़ित पर बंदूक तान दी और अन्य 02 व्यक्तियों ने थप्पड़ मारने के बाद उससे पैसों से भरा बैग लूटकर रफूचक्कर हो गए.
इस शिकायत के बाद ACP/सब-डिवीजन, सराय रोहिल्ला नरेश खनका के मार्गदर्शन में एसआई विजय मान के नेतृत्व में एक समर्पित पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इस लूट कांड को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के लगभग 500 फुटेज की जांचे और गुप्त मुखबिरों को तैनात किया गया. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार 03 अभियुक्तों को देखा गया और इसके बाद पुलिस ने 04 आरोपियों को लक्ष्मी नगर और दिल्ली के अन्य हिस्सों से गिरफ्तार किया. बता दे कि पुलिस ने इन लुटेरों के पास से 52 में से 40 लाख रूपये नकद बरामद किए है. साथ पुलिस ने डकेती के समय इस्तेमाल किए गए 2 जिंदा कारतूसों के साथ एक पिस्तौल बरामद भी बरामद किया है.
साथ ही अपराध को अंजाम देते समय इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल, जो थाना डाबरी, दिल्ली के क्षेत्र से चोरी की गई थी वो भी बरामद की गई। इन डकेतों द्वारा अपराध के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया है कि ये सभी अपराधी पर अपराध के कई पुराने रिकार्ड है.
ये भी पढ़ें : Delhi Police ने पकड़ा 78 किलो गांजा, मार्केट में कीमत 40 लाख, दो गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पूछताछ में इन लुटेरों ने कबूला है कि इन्होंने लूटे गए पैसे का एक हिस्सा फर्नीचर खरीदने और वैशाली नगर, जयपुर, राजस्थान में एक मिठाई की दुकान के रेनोवेशन में निवेश किया जिसे एक आरोपी रानू प्रकाश शर्मा द्वारा शीघ्र ही खोला जाना था. पुलिस द्वारा इस मामले की इस मामले की जांच जारी है.