Wednesday, December 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeदुनियाRed Sea: US की नौसेना ने मार गिराए अपने ही लड़ाकू विमान,...

Red Sea: US की नौसेना ने मार गिराए अपने ही लड़ाकू विमान, यमन पर एयरस्ट्राइक के दौरान हादसा

Red Sea: अमेरिकी नौसेना ने अपने ही फाइटर जेट पर मिसाइल दाग दी है। दरअसल, यमन में हूतियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही अमेरिकी सेना ने लाल सागर के ऊपर अपने ही एक फाइटर जेट को मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने रविवार सुबह लाल सागर के ऊपर गलती से अपने ही एफ-18 लड़ाकू विमान को निशाना बनाया, जिसके कारण दोनों पायलटों को विमान से इजेक्ट करना पड़ा। घटना में दोनों पायलट बच गए, हालांकि एक को हल्की चोटें आई हैं। विमान ने यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी।

पहली बार देखने को मिली ऐसी घटना

अमेरिकी सेंट्रल कमांड इस समय यमन में हूतियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके पहले शनिवार को अमेरिकी विमानों ने हूतियों के गढ़ यमन की राजधानी सना पर बमबारी की थी। ये अभी भी जारी है। इस बीच गाइडेड-मिसाइल क्रूजर यूएसएस गेटीसबर्ग ने गलती से जेट पर फायर कर दिया। यह पहली बार है जब हाउती विरोधी अभियानों के दौरान चालक दल वाले अमेरिकी विमान को मार गिराया गया। इसमें कहा गया कि यह फ्रेंडली फायर (अपने ही विमान पर गोलीबारी) का साफ मामला था, जिसकी जांच की जा रही है।

यमन की राजधानी सना में हूतियों के खिलाफ कार्यवाई

हालांकि, अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने यह नहीं बताया कि हमले के वक्त दोनों पायलट क्या कर रहे थे। इसके पहले शनिवार शाम को सेंट्रल कमांड ने बताया कि उसने यमन की राजधानी सना में हूतियों की मिसाइल भंडारण सुविधा कमांड-एंड-कंट्रोल साइट को निशाना बनाया। सेंट्रल कमांड का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान उसने लाल सागर के ऊपर कई हूती ड्रोन और एक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को भी मार गिराया।
बता दें कि अक्टूबर 2023 में गाजा में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से हाउती ने लगभग 100 व्यापारिक जहाजों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है। इसी सिलसिले में यूएस उनपर हैवी बॉम्बिंग कर रहा है।
- Advertisment -
Most Popular