Khel Ratna Awards: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतने वाली युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर को सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड देने का फैसला किया है। पिछले दिनों तक मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में नहीं था। खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत और पैराएथलीट प्रवीण कुमार का नाम था लेकिन शूटिंग स्टार मनु भाकर का नाम ना होने के चलते विवाद खड़ा हो गया था।
सरकार दे सकती है Khel Ratna Awards
मालूम हो कि मनु ने इस पुरस्कार का अंतिम निर्णय करने का फैसला देश के लोगों के हाथों में छोड़ दिया था। यह मामला तब गरमाया, जब नेशनल खेल पुरस्कारों पर फैसला करने वाली समिति ने मनु के नाम की सिफारिश की। लेकिन अब सरकार ने अवॉर्ड देने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, खेल मंत्रालय एग्जीक्यूटिव पावर (विशेषाधिकार) से मनु को खेल रत्न देने की तैयारी कर रहा है।
एक सूत्र के अनुसार- ‘अभी नाम तय नहीं हुए हैं और एक हफ्ते में पुरस्कारों का खुलासा हो सकता है। खेल मंत्री एक या दो दिन में इस पर फैसला लेंगे। फाइनल लिस्ट में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है।’
मनु के पिता ने जतायी थी आपत्ति
बता दें कि एक दिन पहले मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने कहा था कि खेल रत्न अवॉर्ड के लिए मनु की उपेक्षा की गई है। उनके इस बयान के बाद नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट विवादों आ गई। हालांकि अभी यह सूची जारी नहीं हुई है, पर सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय का कहना है कि मनु भाकर ने इस पुरस्कार के नामांकन के लिए अपना नाम नहीं भेजा है, इस कारण उनका नाम शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra and Manu Bhaker: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा करेंगे शादी? मनु के पिता ने दी जानकारी