Sunday, December 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeदुनियाBangladesh: बांग्लादेश में फिर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला, विश्व हिंदू परिषद...

Bangladesh: बांग्लादेश में फिर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला, विश्व हिंदू परिषद ने युनूस सरकार से कर दी ये मांग

Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिनों में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया। पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बांग्लादेश में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं की निंदा की।

विनोद बंसल ने की मांग

उन्होंने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए विनोद बंसल ने कहा, ‘एक समय था जब बांग्लादेश में मां काली के नाम का उद्घोष सुनाई देता था, आज काली के उन्हीं मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होनें आगे कहा कि,कल तीन और मूर्तियों को तोड़ दिया गया। बांग्लादेश की सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकनी चाहिए।’

बांग्लादेश में हिंसा जारी

बता दें कि जुलाई से बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। हिंसा की वजह से ही शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। बांग्लादेश के लिए यह समय काफी उतार-चढ़ाव वाला है। इसकी शुरुआत बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन से हुई। इस आंदोलन ने कुछ ही वक्त में हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान हिंदू अल्पसंख्यकों पर भी हमले हुए और मंदिरों को तोड़ा गया।

 

- Advertisment -
Most Popular