Jaspreet Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। वहीं, टीम इंडिया के बल्लेबाजों के फॉर्म को लेकर भी खूब बातें चल रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा ने कमेंट्री करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि वह जमकर ट्रोल होने लगी। अब गुहा ने माफी मांगी है।
टीवी पर आकर शो में मांगी माफी
गुहा ने इसे लेकर फॉक्स टीवी पर आकर शो में माफी मांगी। इस शो के होस्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ए़डम गिलक्रिस्ट थे और इस पर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। गुहा ने कहा, “कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का उपयोग किया जिसका मतलब कई तरह से निकाला जा सकता है। अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया हो तो मैं माफी मांगना चाहती हूं।
जब दूसरों के प्यार और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने आप के लिए काफी ऊंचे पैमाने तय किए हुए हैं। अगर आप पूरी बात सुनें तो पता चलेगा कि मैंने भारत के महान खिलाड़ी की ज्यादा से ज्यादा तारीफ कर रही थी। उन्हें मैं काफी मानती हूं। मैं वो शख्स हूं जो समानता की वकालत करती हूं।”