Friday, November 15, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलSanju Samson के पिता का बहुत बड़ा दावा; कहा - इन 4...

Sanju Samson के पिता का बहुत बड़ा दावा; कहा – इन 4 ने बर्बाद कर दिए मेरे बेटे के 10 साल..

Sanju Samson: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होनें भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, सहित तीन दिग्गज कप्तानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन कप्तानों में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया है। विश्वनाथ सैमसन ने कहा कि इन चारों ने मिलकर संजू के 10 साल बर्बाद कर दिए।गौरतलब है कि सैमसन फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में हैं और चार मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेल रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में सैमसन ने शतक जमाया, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में शून्य पर आउट हुए।

एक इंटरव्यू में संजू के पिता ने दिया बयान

इंटरव्यू में संजू के पिता ने कहा, ऐसे 3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए…धोनी जी, विराट कोहली जी, रोहित शर्मा जी जैसे कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ जी। इन चार लोगों ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन जितना अधिक उन्होंने उसे दुख पहुंचाया, संजू उतना ही मजबूत होकर इस संकट से बाहर आया।

क्रिस श्रीकांत के कमेंट पर भी किया पलटवार

इसके अलावा सैमसन के पिता ने पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत के कमेंट पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा जिस बात ने मुझे बहुत बुरी तरह आहत किया, वह तमिलनाडु के खिलाड़ी (क्रिस) श्रीकांत का कमेंट था। उन्होंने कहा, संजू ने किसके खिलाफ शतक बनाया? वह बांग्लादेश था। शतक तो शतक होता है। और उस आदमी ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 26 रन बनाए हैं। संजू ने शतक बनाया है और वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसा क्लासिकल टच वाला खिलाड़ी है, कम से कम इसका सम्मान करें।

हालांकि, विश्वनाथ ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद भी दिया है। विश्वनाथ ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मैं गौतम गंभीर भाई और सूर्यकुमार भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर ये दोनों लोग इस समय नहीं आते तो वे उसे पहले की तरह टीम से बाहर कर देते।

अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं खिलाड़ी

बता दें कि संजू सैमसन अपने शांत व्यवहार और विनम्रता के लिए जाने जाते हैं और आमतौर पर विवाद से बचते हैं। हालांकि, उनके पिता के ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। इसने फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच बहस छेड़ दी है। आलोचनाओं के बावजूद सैमसन ने हमेशा धैर्य दिखाया है। मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर ने लगातार सैमसन को मौके देकर उनपर विश्वास दिखाया है। इसी विश्वास और सपोर्ट के बलबूते उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक लगाया। वो ऐसे पहले भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की लगातार दो पारियों में शतक लगाया हो।

ये भी पढ़ें: Sanju Samson को अंपायर्स से बहस करना पड़ा भारी, लगा भारी जुर्माना

- Advertisment -
Most Popular