Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2025: आईपीएल खेलने को तैयार हैं जेम्स एंडरसन, ऑक्शन के लिए...

IPL 2025: आईपीएल खेलने को तैयार हैं जेम्स एंडरसन, ऑक्शन के लिए अपना नाम कराया दर्ज

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग ने आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का एलान कर दिया है। आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करवाई जाएगी। गौरतलब है कि इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है, जिनके लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में बोली लगेगी। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

IPL 2025 ऑक्शन में भाग लेंगे जेम्स एंडरसन

दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन की उम्र 42 साल हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। आईपीएल में बीते 13 सीजन से उन्होंने एक बार भी नीलामी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है, जिन्होंने आज तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया।

हाल ही में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

बता दें कि जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उन्होंने अब तक इंग्लैंड की वैलिटी ब्लास्ट लीग में हिस्सा लिया है। अब एंडरसन इंग्लैंड के बाहर टी20 क्रिकेट लीग खेलने के इच्छुक दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडरसन ने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये का रखा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन पर कौन सी टीम बोली लगाती है।

ये भी पढ़ें: IPl 2024 : वैसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्होनें नहीं खेला IPL मैच, स्टुअर्ट ब्रॉड से लेकर एंडरसन तक इस लिस्ट में शामिल

- Advertisment -
Most Popular