Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को...

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

Sukesh-Jacqueline Love Story: रोमियो-जूलियट की सच्चे प्यार की कहानी तो आपने सुनी ही होगी लेकिन महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज की प्रेम कहानी उससे कम नहीं है। यह प्रेम कहानी जब लोगों के सामने आई तो लोग भौचक्के रह गए थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन का फोटो एक महाठग के साथ वायरल हो रहा है। मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर की कहानी तब सामने आई जब मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश और जैकलीन की प्राइवेट तस्वीरें सामने आ गई थीं। इसी वजह से दोनों की फोटो काफी चर्चा में भी रही।

काफी लंबे समय से जेल में बंद हैं सुकेश

महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में काफी समय से जेल में बंद हैं। सुकेश पर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव की आवाज की स्पूफिंग करके 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप हैं और वो जेल में बंद हैं। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें भले ही 9 साल पुराने मामले में राहत मिल गई हो, लेकिन इसके बावजूद अब भी उन पर ठगी के कई आरोप हैं, जिसकी वजह से वह अभी भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

लेकिन प्यार फिर भी कम नहीं हुआ है। जेल में बंद रहने के बावजूद भी सुकेश चंद्रशेखर आए दिन वहां से अक्सर जैकलीन फर्नांडिज के नाम कोई न कोई खत भेज ही देते हैं।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

जैकलीन के लिए सुकेश जेल से भेजते हैं लेटर

हाल ही में उन्होंने जेल में बैठे-बैठे एक खत भेजा था। सुकेश ने यह ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ लीगल फर्म अनंतम के जरिए धर्मा प्रोडक्‍शंस और करण जौहर के नाम भेजा था। इसमें महाठग ने लिखा है कि धर्मा प्रोडक्शंस के लिए वह निवेशक बनना चाहते हैं। उन्होनें ये भी संकेत दिया कि वह ये सब अपनी प्रेमिका जैकलीन के लिए कर रहे हैं।  महाठग के अनुसार, उसके लिए फिल्में कोई बिजनस नहीं, बल्कि जुनून हैं।

बता दें कि वह धर्मा प्रोडक्शंस की डील हो चुकी है। सीरम इंस्टिट्युट के मालिक अदार पूनावाला ने यह डील 1000 करोड़ में पक्की कर ली जहां धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी उनके नाम हो चुका है। हालांकि, सीईओ अभी भी फिल्म निर्माता करण जौहर ही रहेंगे।

जैकलीन के लिए तैयार किया स्पेशल गिफ्ट

ये पहली बार नहीं है जब सुकेश ने अपने प्यार के लिए कोई खत लिखा है। पिछले एक और पत्र में लापता लेडीज के गाने “सजनी” को डेडिकेट करते हुए सुकेश ने लिखा था कि उसने जैकलीन के लिए एक आर्ट बनाया है, जो उनके जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर है। सुकेश ने लिखा है यह आर्ट उनके सपनों से प्रेरित है और जैकलीन के लिए स्पेशल है। उस पत्र के जरिए सुकेश ने बताया कि उनका प्यार दुनिया के सामने एक मिसाल है और उनकी प्रेम कहानी रोमियो-जूलियट की तरह है।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

जैकलीन के लिए जिंदा हैं सुकेश चंद्रशेखर !

एक और लेटर में कुछ दिनों पहले सुकेश ने लिखा था कि वो जैकलीन को देखे बिना रह नहीं पा रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि एक्ट्रेस के बिना उनका दिन रात बिताना मुश्किल हो गया है। सुकेश ने लेटर में जैकलीन से वादा किया था कि वो उन्हें कभी नहीं छोड़ेंगे। वो सिर्फ जैकलिन के लिए जिंदा है। उसने तो यहां तक कह दिया कि यदि उसे जैकलिन का साथ नहीं मिला तो वो खुदकुशी कर सकता है। जेल में ही खुद को मार सकता है।

कैसे हुई Sukesh-Jacqueline Love Story की शुरुआत ?

आइए जानते हैं इस प्रेम कहानी की शुरुआत कहां से हुई? दरअसल, यह साल 2021 का था जब जैकलीन की एक मशहूर फिल्म लेखक से मुलाकात हुई थी। उन्होंने उससे अपने लिए एक फिल्म लिखने को कहा था। इसके बदले में लेखक ने 15 लाख रुपए की मांग की थी। कथित तौर पर जैकलीन के पास उस समय उतने पैसे नहीं थे। ऐसे में ये पैसे महाठग सुकेश ने जैकलीन के कहने पर उस लेखक के बैंक अकाउंट में जमा कराए थे। उसके बाद सुकेश ने जैकलीन के लिए एक-एक कर कई महंगे गिफ्ट्स की झड़ी लगा दी।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

हैरानी वाली बात ये है कि सुकेश ने सारा खेल जेल से रचा। वह ठगी के केस में 2017 से तिहाड़ जेल में है। उसने वहां से भी अपना गोरखधंधा चालू रखा। जेल अधिकारियों और कुछ कैदियों की मदद से वह जेल से ठगी का खेल करता रहा। जैकलिन को जेल से गिफ्ट भेजकर उन्हें फोन पर मीठी बातों में फंसाया। इसके बाद परोल पर रिहा होने के बाद वह जैकलिन से मिलने भी गया।

जैकलीन के लिए प्राइवेट जेट भेजा

रिपोर्ट्स हैं कि सुकेश जैकलिन से चेन्नई में करीब 3 बार मुलाकात की। सुकेश ने जैकलिन को लाने के लिए प्राइवेट जेट भेजा था और उनके रुकने की व्यवस्था 5 स्टार होटल में की थी। इसी विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इनमें एक तस्वीर में सुकेश जैकलिन को किस कर रहा है, दूसरी तस्वीर में जैकिलन सुकेश को। उसके बाद गिफ्ट्स और बार-बार एक-दूसरे से मिलना धीरे-धीरे एक दूसरे के दिल में घर कर गया। बताया जाता है कि जैकलीन सच जानने के बावजूद अपने आप को नहीं रोक पाई और सुकेश को अपना दिल दे बैठीं।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

जैकलीन पर पानी की तरह बना दिए 7 करोड़ रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश ने एक्ट्रेस को एस्पुएला नाम का एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। इनके अलावा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर लुई विटॉन के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार दी थी। फरवरी 2021 से अगस्त 2021 के बीच यानी सिर्फ सात महीने में उसने जैकलीन पर पानी की तरह 7 करोड़ रुपए बहा दिए। इनमें लगभग 6 करोड़ रुपये की तो सिर्फ ज्वैलरी, महंगी घड़ियां, जूते और पेंटिंग थीं। यहां तक की सुकेश ने जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की कार भी दी।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

जैकलीन ने भी भेजा था प्यारा सा गिफ्ट

ऐसा नहीं है कि केवल सुकेश ही महंगे-महंगे गिफ्ट्स जैकलीन को देते हैं। जैकलीन भी सुकेश को उनके बर्थडे पर गिफ्ट दे चुकी हैं। जेल में बंद सुकेश ने एक लेटर लिख बर्थडे गिफ्ट के लिए जैकलीन को धन्यवाद दिया था। पत्र में सुकेश चन्द्रशेखर ने लिखा था कि 25 मार्च को मेरे जन्मदिन के गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे जीवन में अब तक मिला सबसे अच्छा उपहार है। मैं जिस उपहार की बात कर रहा हूं, वह आपका नया रिलीज हुआ गाना यम्मी यम्मी है।

बता दें कि 8 मार्च 2024 को यह गाना रिलीज हुआ था। जैकलीन का म्यूजिक वीडियो ‘यम्मी यम्मी’ रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया। गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसे खूब पसंद किया गया। इसी गाने को लेकर सुकेश ने दावा किया कि यह गाना सिर्फ ग्लैमर से भरपूर एक ट्रैक नहीं है बल्कि ‘यम्मी यम्मी’ गाना जैकलीन ने उन्हें अपना प्यार याद दिलाने के लिए किया है।

सुकेश ने बताया धोखाधड़ी का विक्टिम

सुकेश ने इसपर लिखा था कि, “बेबी, जब मैंने गाना सुना तो मैं दंग रह गया। गाने का हर शब्द, हर लाइन मेरे बारे में है। यह गाना हमारी कहानी और कुल मिलाकर हमारे बारे में है। मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे सुनेगा, वह इससे सहमत होगा। हालांकि, जैकलीन इसपर कोई भी बात करने से बचना चाहती हैं। ईडी को जैकलिन ने जब अपना बयान दर्ज करवाया तो खुद को भी धोखाधड़ी का विक्टिम बताया है। हालांकि एजेंसीज का मानना है कि जैकलिन को सुकेश के ठग होने की जानकारी थी।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

कौन है महाठग सुकेश चंद्रशेखर ?

सुकेश के बारे में अगर बात करें तो 33 साल का सुकेश चंद्रशेखर बेंगलूरु का रहने वाला है। वो हाई स्कूल ड्रॉप आउट है। ईडी ने इसे बहुत शातिर अपराधी और ठग बताया है। ये पहले से शादीशुदा है। 2010 के आसपास सुकेश मॉडल लीना पॉल से मिला था। 5 साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2015 में शादी कर ली। बाद में दोनों साथ में मिलकर लोगों के साथ जालसाजी करने लगे। यहीं से सुकेश की घुसपैठ बॉलीवुड में भी हो गई और वह ऐक्ट्रेसस के साथ इसी तरह नजदीकियां बनाता रहा।

Sukesh-Jacqueline Love Story: दो महाठग की अजीबोगरीब कहानी, एक तो मरने को भी है तैयार

क्या है सुकेश पर आरोप ?

सुकेश के ऊपर आरोप है कि इस व्यक्ति ने पिछले 15 वर्षों में एक हजार से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस दौरान कभी ये आईएस ऑफिसर बनकर लोगों को ठगता था तो कभी ये खुद को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता एम. करुणानिधि का पोता बताता था।

साल 2007 से 2017 के बीच इसने कई मशहूर लोगों को ठगा लेकिन सबसे बड़ी बेईमानी इसने साल 2020 में की, जब ये दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। उस समय भारत की बड़ी फार्मा कम्पनियों में से एक रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह भी आर्थिक गड़बड़ी के एक मामले में जेल में बंद थे। सुकेश को लगा कि वो  उनकी पत्नी को आसानी से ठग सकता है। इसने तब जेल से कारोबारी की पत्नी को फोन किया और खुद को भारत सरकार का कानून सचिव बताया था।

ये भी पढ़ें: जेल में रहने के बाद भी कम नहीं हुआ Sukesh Chandrashekar का प्यार, Valentine Day पर Jacqueline Fernandez को किया खास स्टाइल में विश

- Advertisment -
Most Popular