Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार माने जाते है। वह काफी लंबे समय से एक्टिंग से जुड़े हुए है और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, उनकी इस अदाकारी ने फैंस के दिलों में एक बहुत ही खास जगह बना ली है।
हाल ही में उन्हे ‘70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ स्पेशल मेंशन से सम्मानित किया गया। इस फिल्म में उन्होंने अरुण बत्रा का किरदार निभाया था जो लोगों को बेहद पसंद आया था। एक बातचीत के दौरान मनोज ने अपने किरदार की कठिनाई और उन भावनाओं के बारे में बात की, खासकर एंजाइटी जैसी समस्या पर जोर दिया।
मनोज को होती एंजाइटी
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने अपने निजी अनुभवों साझा करते हुए बताया कि कैसे वह एंजाइटी का सामना करते हैं और उसे अपने काम में लाते हैं। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘आप जानते हैं मैं इससे कैसे बाहर आता हूं? एंजाइटी, मतलब मेरे जीवन में कभी-कभी एंजाइटी की स्थिति बनती है।
मुझे नहीं पता। मैं पूरी तरह से अलग तरह का व्यक्ति हूं।’ एक्टर ने एंजाइटी से निपटने के बारे में बात की और बताया कि वह इससे उबरने के लिए क्या कदम उठाते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं निराश और हताश होता हूं, तो मैं आक्रामक तरीके से वापस आने की कोशिश करता हूं।
मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कमरे में बैठकर चिंता महसूस करे और कुछ न करे। लेकिन मैं खुद को इसका कोई श्रेय नहीं देता। मैं बस ऐसा ही हूं। मैं इससे एक भूखे बाघ की तरह लड़ता हूं।’
ये भी पढ़ें: Kriti Sanon: इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर छलका कृति सेनन का दर्द, बोलीं- ‘कभी-कभी मेरे पास कोई….’
इस फिल्म में नजर आएंगे मनोज
एक्टर ने आगे कहा, ‘जब मैं उदास और थोड़ा भी उदास महसूस करता हूं, तो मैं बहुत मेहनत करना शुरू कर देता हूं और खुद को सबसे अच्छा बनाने के लिए प्रेरित करता हूं।’ एक्टर की फिल्म ‘गुलमोहर’ का निर्देशन राहुल वी. चिट्टेला ने किया है और इसका निर्माण स्टार स्टूडियोज, ऑटोनॉमस वर्क्स; चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
मनोज वाजपेयी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही ‘देसपथ’ और ‘द फैबल’ में नजर आने वाले हैं। वहीं एक्टर ‘द फैमिली मैन’, ‘साइलेंस 2’, ‘किलर सूप’ और कई अन्य वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। वह अपनी ओटीटी हिट के लिए भी जाने जाते हैं।