स्मार्टफोन से हमारी लाइफ आसान हो गई हैं। इससे काम चुटकियों में हो जाता है। इसके फीचर हमें नए जीवन में होने का एहसास कराता है। टेक्नोलॉजी से हमारा काम आसानी से तथा तुरंत हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसे काम बिगड़ जाता है। आपने देखा होगा कि कई बार हम किसी को मैसेज कुछ करते हैं और वो कुछ और ही चला जाता है। टाइपिंग के वक्त कुछ फीचर ऑन रहते है जिसके कारण मामला ख़राब हो जाता है। ऐसा ही एक फीचर है ऑटो करेक्ट का। कीबोर्ड में इस फंक्शन को ऑन रहने से मैसेज बदल जाता है। इससे आप छुटकारा पा सकते है। आपको इसे डिसेबल्ड करना होगा जिसके बाद आप जो टाइप करेंगे वही चीज़े दिखाई देंगी।
क्या होता है Autocorrect?
ऑटोकरेक्ट एक Software सुविधा है जो आपके लिखते ही गलत स्पेलिंग को ठीक कर देती है। एंड्रॉयड और iOS दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये ऑप्शन मिल जाता है। ऑटोकरेक्ट ऑप्शन मैसेज में भेजे जा रहे टेक्स्ट की पहचान करके उसे ठीक कर देता है। इसका अल्गोरिद्म गलत वर्तनी को सुधार कर सही लिख देता है।
लेकिन कई बार ये सॉफ्टवेयर मैसेज को नहीं समझ पाता और सही को गलत दिखा देता है। इसी से निजात पाने के लिए हम आपको बताएंगे कि कैसे इसे डिसेबल्ड कर सकते हैं ?
ऑटोकरेक्ट फीचर को ऐसे करें बंद
ऑटोकरेक्ट फीचर बंद करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Setting में जाएं। फिर Language and Input ऑप्शन पर जाएं। जाने के बाद Virtual की-बोर्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करें। यहां आपको फोन के सभी की-बोर्ड सामने आ जाएंगे। यहां एक कीबोर्ड सेलेक्ट करें। आपको संभवतः Gboard को सेलेक्ट करना होगा क्योंकि ये ज़्यादातर Android डिवाइस पर डिफॉल्ट कीबोर्ड है। ड्रॉप-डाउन मेनू ऑप्शन में से Text Correction चुनें। नीचे स्क्रॉल करें और ऑटो-करेक्शन टॉगल बटन को टॉगल करें। इसके बाद आपका ये फीचर बंद हो जायेगा।