T20 World Cup 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है। इस बार कुल 20 टीमें होंगी जिसके बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। इसकी मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त अगुवाई में की जा रही है। इसी बीच कनाडा ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टीम की अगुवाई पाकिस्तान मूल के ऑलराउंडर साद बिन जफर कर रहे है। वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। 37 साल के इस ऑलराउंडर का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था।
1 जून को कनाडा बनाम अमेरिका का मैच
कनाडा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप बी में जगह मिली है। कनाडाई टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को अमेरिका के खिलाफ डलास में करेगी। साद की टीम को सह-मेजबान अमेरिका, भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ मुकाबले खेलने होंगे। बता दें कि कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा और उसकी कोशिश यादगार प्रदर्शन करके बड़ी टीमों को हैरान करने की होगी। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच होने हैं।
🚨 TEAM CANADA Squad for the @icc @t20worldcup 🚨
Let’s go! 🇨🇦#t20worldcup #icc #cricketcanada pic.twitter.com/0CRjrMkwOL
— Cricket Canada (@canadiancricket) May 1, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कनाडा का स्क्वाड इस प्रकार है
साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, डिलोन हेलाइगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दकी, कालिम सना, कंवरपल ताठगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परघट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान और श्रेयस मोवा।
रिजर्व – तजिंदर सिंह, आदित्य वर्धराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मठरू और परवीन कुमार।
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने टीम का एलान, देखें यहां