Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBade Miyan Chote Miyan: रिलीज के छठे दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’...

Bade Miyan Chote Miyan: रिलीज के छठे दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हाल हुआ बेहाल, फिल्म के लिए 50 करोड़ जुटा पाना हुआ मुश्किल

Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ क्लैश भी हुआ है।

हालांकि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ‘मैदान’ को पहले दिन की कमाई के मामले में मात दे दी है। हालांकि अन्य फिल्में जो ईद के मौके पर रिलीज हुई है उनके मुकाबले ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ओपनिगं डे कलेक्शन कुछ खास नहीं है। 350 करोड़ के बजट में बनी इस मास एंटरटेनर फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। जिस तरह फिल्म को लेकर हाइप क्रिएट किया गया था, उस लिहाज से तो फिल्म की हालत बेहद खराब है। फिल्म के 6ठे दिन की कमाई के आंकडे भी समाने आए हैं।

v b fdvfvf 1

6ठे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार

आपको बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के धांसू ट्रेलर में होश उड़ा देने वाले एक्शन सीक्वेंस ने इस फिल्म की एक्साइटमेंट लेवल को काफी बढ़ा दिया था। वहीं अब जब ये फिल्म फाइनली सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है तो इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कारोबार नही कर पा रही है।

300 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पांच दिनों में 50 करोड़़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15. 65 करोड़ की कमाई की थी। वहीं रिलीज के दूसरे दिन 7.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि तीसरे दिन, शनिवार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई में उछाल आया और इसने 8.5 करोड़ की कमाई की।

चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म 9.00 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने पांचवे दिन 2.5 करोड़ की कमाई की। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के छठे दिन 2.25 करोड़ की कमाई की है।

ffffv 1

एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म है

गौरतलब है कि बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन-एंटरटेनर है जिसे अक्षय ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान “बैड बॉयज़ जैसी फिल्म” बताया था।  फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी शामिल हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वाशु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा 300 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में प्रोड्यूस किया गया है।

इस फिल्म का टाइटल 1998 की ओरिजनल फिल्म से लिया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि दोनों फिल्मों में टाइटल के अलावा कुछ भी समानता नहीं है।

- Advertisment -
Most Popular