Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी, यहां देखें IPL...

IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी, यहां देखें IPL 2024 का पूरा शेड्यूल

IPL 2024 Schedule : आईपीएल के आगामी सीजन के लिए शेड्यूल का एलान कर दिया गया है। IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हालांकि, फिलहाल शुरुआती दो हफ्तों का कार्यक्रम ही घोषित किया गया है। गौरतलब है कि मार्च से मई के बीच ही देशभर में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए 2 फेज में शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसमें पहले फेज का ऐलान कर दिया गया है।

IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी, यहां देखें IPL 2024 का पूरा शेड्यूल

दो हफ्तों के शेड्यूल का हुआ एलान

टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा। फिलहाल 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है। आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान अब आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा।

भारत में ही खेले जाएंगे सारे मैच

बता दें कि इससे पहले भी चुनाव के बीच आईपीएल भारत में आयोजित किए गए हैं। इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है वहीं इसके खत्म होने के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने सीजन की शुरुआत होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Schedule : इस दिन से खेला जाएगा आईपीएल का मैच, चैयरमैन ने कर दी पुष्टि

आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ
- Advertisment -
Most Popular