Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs ENG : टीम इंडिया में चुने जाने पर सौरभ कुमार...

IND vs ENG : टीम इंडिया में चुने जाने पर सौरभ कुमार ने जतायी खुशी, बोले – ‘किस क्रिकेटर का यह सपना नहीं होगा…’

IND vs ENG | Saurabh Kumar : पहले टेस्ट में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। वहीं, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालांकि, भारतीय टीम के सेलेक्टरों ने उनकी रिप्लेसमेंट की भी घोषणा की है जिसमें सौरभ कुमार को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। यह पहली बार है जब सौरभ कुमार सीनियर खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। इसी को लेकर सौरभ कुमार का बयान सामने आया है।

IND vs ENG : टीम इंडिया में चुने जाने पर सौरभ कुमार ने जतायी खुशी

टीम इंडिया में जाना सपना था जो पूरा होने जा रहा है – सौरभ कुमार

दरअसल, सौरभ कुमार ने भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर खुशी जतायी है। उन्होनें बताया कि टीम इंडिया में जाना उनका सपना था जो पूरा होने जा रहा है। उन्होनें कहा, “भारतीय टीम का हिस्‍सा बनना मेरा हमेशा से सपना था। मेरा मतलब है कि किस क्रिकेटर का यह सपना नहीं होगा? इसके लिए कई चीजें एकसाथ आने की जरुरत है। मगर मेरे पास अनुभव है।“

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर सौरभ कुमार ने कहा कि, “अगर आप घरेलू क्रिकेटर हैं तो आपको रोजाना विराट कोहली या रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा। वो राष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारी के कारण मुश्किल से ही रणजी ट्रॉफी या घरेलू मैच खेलते हैं। मेरे पास मौका है कि उन्‍हें करीब से देखूं और जान पाऊं कि मैच के लिए उनकी सोच कैसी होती है। शीर्ष खिलाड़‍ियों को गेंदबाजी करने से शानदार अनुभव मिला।“

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, टीम से बाहर हुए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा

- Advertisment -
Most Popular