IND vs SA 3rd T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर यानी गुरुवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। मैच 14 दिसंबर बुधवार को शाम 7:30 बजे जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। जबकि दूसरा टी20 अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं अब टीम इंडिया सीरीज बचाने के लिए तीसरा टी20 जीतने की कोशिश करने वाली है।
फ्री में यहां देख पाएंगे मैच
निर्णायक टी-20 मैच में रुतुराज की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। हालांकि, रुतुराज के प्लेइंग 11 में लौटने पर गिल या यशस्वी में से कौन बाहर बैठता है यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं, जितेश शर्मा भी दूसरे टी-20 में बल्ले से फ्लॉप रहे थे और उनकी जगह पर ईशान किशन टीम में लौट सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा।
दोनों टीमों की स्क्वॉड कुछ इस प्रकार है
टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका की टीम : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.
IND vs SA | World Cup : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से रौंदा, कोहली-जडेजा चमके