Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo Y27s : इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ वीवो का ये शानदार फोन,...

Vivo Y27s : इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ वीवो का ये शानदार फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Vivo Y27s : चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वीवो ने आज इंडोनेशिया में Vivo Y27s स्मार्टफोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि इसकी कीमत 15000 रुपये से भी कम है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। Vivo Y27s में 6.64-इंच का डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें एक IP54 रेटिंग और एक डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं….

Vivo Y27s : इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ वीवो का ये शानदार फोन
Vivo Y27s

Vivo Y27s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में 6.64 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल कटआउट मिलता है। Y27s में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। रैम व स्टोरेज के लिए इसमें 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। हैंडसेट में 256GB से ज्यादा स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

Vivo Y27s का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी की बात करें तो इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में Y27s 8MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के लिए Y27s में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से सेफ्टी के लिए IP54 रेटिंग और NFC का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Y27s की कीमत

कीमत की बात करें तो Y27s बेस मॉडल जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत IDR 2,399,000 (लगभग 12,800 रुपये) है, जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत IDR 2,799,000 (लगभग 14,900 रुपये) है। इसे बरगंडी ब्लैक और गार्डन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo X100 Series की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular