Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलBAN vs SL Highlights : बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से...

BAN vs SL Highlights : बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली श्रीलंका तीसरी टीम बनी

BAN vs SL Highlights : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली श्रीलंका तीसरी टीम बन गई है। सोमवार को खेले गए श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। विश्व कप के 38वें मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और मैच जीत लिया। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इससे पहले बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया है।

BAN vs SL Highlights : बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया
BAN vs SL Highlights : बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया

BAN vs SL : पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। टीम ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। पथुम निसंका ने 41, सदीरा समरविक्रम ने 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असंला ने चौथे विकेट के लिए 63 (69 गेंद) रनों की साझेदारी की। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन चरिथ असलंका ने बनाए थे, उन्होंने 108 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमे 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 10 ओवरों में 80 रन खर्चे लेकिन सर्वाधिक 3 विकेट लिए। शरफ़ुल इस्लाम ने 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कप्तान शाकिब अल हसन को भी 2 विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट मेहदी हसन के नाम रहा। इस तरह से टीम 279 रन पर ढेर हो गई।

BAN vs SL : लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम

280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजिद हसन और लिटन दास ने बांग्लादेश की पारी की शुरुआत की। लिटन दास 23 और तंजिद हसन 9 रन बनाकर दमदार आगाज दिया था। हालांकि, वो ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और आउट हो गए। लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब लेकर गए। नजमुल होसैन ने 101 गेंदों में 90 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। शाकिब अल हसन ने 2 छक्के, 12 चौकों की मदद से 65 गेंदों में 82 रन बनाए। दोनों के विकेट लगातार गिरने के बाद श्रीलंका ने मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन तौहीद हिरदोय ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत के दहलीज पर ले गए। बांग्लादेश ने लक्ष्य को 53 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की।

World Cup 2023 | पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल ? जानें प्वाइंट्स टेबल का गणित

- Advertisment -
Most Popular