Tuesday, October 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo X100 : जल्द लॉन्च होगा वीवो का ये दमदार फोन, जानें...

Vivo X100 : जल्द लॉन्च होगा वीवो का ये दमदार फोन, जानें फीचर्स

Vivo X100 : टेक कंपनी वीवो जल्द अपने एक नए और दमदार फोन के साथ मार्केट में एंट्री करने वाला है। इसको लेकर कंपनी ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इसके अलावा अब तो Vivo ने Vivo X100 सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। जी हां, ब्रांड ने पोस्टर जारी कर बताया कि फोटोग्राफी-फोक्सड फ्लैगशिप Vivo X100 और X100 Pro को 13 नवंबर को शाम 7 बजे चीन में पेश किया जाएगा। Vivo X100 सीरीज के साथ Vivo Watch 3 को भी पेश किया जाएगा। मालूम हो कि यह X90 सीरीज की सक्सेसर है, जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कुल 3 स्मार्टफोन होंगे, जिसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल है।

Vivo X100 : जल्द लॉन्च होगा वीवो का ये दमदार फोन

Vivo X100 : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

वीवो Vivo X100 में कर्व्ड ऐज ओएलईडी पैनल वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। वीवो अपने इस हैंडसेट में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दे सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Mediatek Dimensity 9300 को शामिल कर सकती है जो चार स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें यूजर्स को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिल सकता है, OriginOS 4 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64Mp का पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के तौर पर इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 , IR Blaster, WiFi 7, और NFC का सपोर्ट दिया जाएगा।

Vivo X100 की कीमत

कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। Vivo X100 स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो इसे कंपनी चीनी मार्केट में CNY 3999 यानि कि, लगभग 45,500 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश कर सकती है। कंपनी अपने इस हैंडसेट को Blue, Black, White और Orange चार कलर ऑप्शन में लाएगी।

Vivo T2 Pro 5G पर मिल रहा है शानदार ऑफर, 5000 रुपये की कर सकते हैं बचत

- Advertisment -
Most Popular