X Updates : एलन मस्क की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स ने जॉब हायरिंग फीचर की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा यह भी बताया है कि अब वह जल्द ही एक डेटिंग फीचर को जोड़ने वाला है जिसके जरिए लोग एक दूसरे को डेट कर पाएंगे। ये ठीक वैसे ही काम करने वाला है जैसे बम्बल और टिंडर काम करता है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने पहले ही कह दिया था कि एक्स को कई सारे एप्स से सामना करना पड़ सकता है जैसे लिंकडिन, फेसबुक, टिंडर इत्यादि। कंपनी के मुताबिक लोगों से जुड़ने के लिए एक्स एक बढ़िया सोशल मीडिया प्लेटफॉम है। यदि आप किसी को डेट करना चाहते है या फिर शादी को देख रहे हैं तो इसमें एक्स आपकी मदद करेगा।
दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सामने आया एक्स
मालूम हो कि हाल ही में एक्स ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया है। यूजर्स अब बेहतर फीचर्स के साथ इसका लुफ्त उठा सकते हैं। पहला सब्सक्रिप्शन मॉडल प्रिमियम+ टियर है, जिसकी कीमत 16 अमेरिकी डॉलर है। इस मॉडल के तहत यूजर को विज्ञापन नहीं दिखाए देंगे। इसके अलावा यूजर को रिप्लाई बूस्ट भी मिलेगा। वहीं, दूसरे सब्सक्रिप्शन मॉडल का नाम बेसिक है, जिसकी कीमत तीन अमेरिकी डॉलर है। इसके तहत यूजर को ब्लू टिक नहीं मिलेगा। हालांकि, वो सभी सुविधांए फिर भी मौजूद रहेंगी जैसे लंबे पोस्ट लिखना, पोस्ट को संपादित करना और छोटा रिप्लाई बूस्ट करना इत्यादी।
ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को भी किया रोलआउट
इसके अलावा एलन मस्क ने एक लंबे इंतजार और टेस्टिंग के बाद ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को भी रोलआउट कर दिया है। हालांकि, फिलहाल कुछ ही यूजर्स को ये ऑप्शन दिखाई दे रहा है। कई यूजर्स इस फीचर का उपयोग भी करने लगे हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि नया फीचर केवल X के प्रीमियम यानी एक्स ब्लू के यूजर्स के लिए है या फ्री वर्जन वाले यूजर्स के लिए भी है।
Shubhman Gill Health Updates : पाकिस्तानी टीम में मची खलबली, नेट पर प्रैक्टिस करते दिखे गिल