Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo T2 Pro 5G पर मिल रहा है शानदार ऑफर, 5000 रुपये...

Vivo T2 Pro 5G पर मिल रहा है शानदार ऑफर, 5000 रुपये की कर सकते हैं बचत

Vivo T2 Pro 5G : कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इन दिनों सेल चल रही है जहां बढ़िया डील तथा ऑफर्स दी जा रही है। इसी कड़ी में अब वीवो का एक धांसू फोन बेहद ही सस्ता मिल रहा है। दरअसल, Vivo T2 Pro 5G पर कमाल का ऑफर चल रहा है जहां पूरे 5000 रुपये की बचत का शानदार मौका मिल रहा है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64MP प्राइमरी लेंस दिया गया है। इसके साथ ही यह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Vivo T2 Pro 5G की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है।

Vivo T2 Pro 5G पर शानदार ऑफर्स

इस फोन पर सीधे 5 हजार की बचत कर सकते हैं। जी हां, फोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से करते हैं तो डिस्काउंट डील में फोन सस्ता खरीद सकते हैं। Axis Bank और Citi Credit Cards से फोन की खरीदारी करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की खरीदारी करते हैं तो पुराना फोन देकर नए डिवाइस पर 21,750 रुपये की अधिकतम बचत कर सकते हैं।

Vivo T2 Pro 5G पर मिल रहा है शानदार ऑफर

Vivo T2 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का एचडी प्लस 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 × 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन,1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 388पी सपोर्ट और T7 प्लस तकनीक दी गई है। Vivo T2 Pro 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इस नए हैंडसेट में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.8 GHz + 6 × 2.0 GHz है। वहीं, स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है। इसके साथ 8GB का एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है।

Vivo T2 Pro 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो फनटच ओएस 13 ग्लोबल पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें ऑरा लाइट के साथ 64MP OIS प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 66W तक चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। फोन में वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5GHz, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

- Advertisment -
Most Popular