Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShubhman Gill Health Update : चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए...

Shubhman Gill Health Update : चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए गिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते है मैच

Shubhman Gill Health Update : शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, गिल तेजी से ठीक हो रहे हैं और अब वो चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और उनकी रिकवरी जारी रहेगी। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह खेल सकते हैं। गौरतलब है कि गिल डेंगू से पीड़ित थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। इसके बाद वह इलाज के लिए चेन्नई में ही रुक गए थे और बाकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली रवाना हो गई थी। अब गिल अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। यहां भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को खेलना है।

Shubhman Gill Health Update : चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए गिल
Shubhman Gill

चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए गिल

हाल ही में शुभमन गिल को चेन्‍नई के जाने-माने मल्‍टी-केयर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल कावेरी में भर्ती किया गया था। शुभमन गिल को पिछले कुछ दिनों से चेन्‍नई के टीम होटल में ड्रिप चढ़ रही थी। बताया जा रहा था कि उनकी प्‍लेटलेट गिरकर 70,000 पहुंच गई थी। गौरतलब है कि डेंगू के मरीज की प्‍लेटलेट अगर एक लाख के नीचे आ जाए तो एहतियात बरतने के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया जाता है। रविवार को उनके सभी टेस्‍ट हुए और सोमवार की शाम गिल को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। अब वो अहमदाबाद के लिए निकल चुके हैं जहां बीसीसीआई की निगरानी में ईलाज किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं।

Shubhman Gill भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान के खिलाफ हाई वोल्‍टेज मैच में करीब 72 घंटे बचे हैं। मगर भारतीय टीम प्रबंधन के लिए गिल का स्‍वास्‍थ्‍य महत्‍वपूर्ण है। इसे ध्‍यान में रखते हुए कि आगे कोई फैसला लिया जाएगा। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उनकी प्राथमिकता यह देखने में है कि गिल अब और बीमार नहीं पड़े। आपको बता दें कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे जिसके बाद ईशान किशन को ओपनिंग करना पड़ा। हालांकि, वो गलत शॉट खेलते हुए जीरो के स्कोर पर आउट हो गए थे। ऐसे में टीम इंडिया के पास फॉम को लेकर जरुर चुनौती रहने वाली है।

Shubhman Gill : टीम इंडिया के लिए संकट बरकरार, शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती

- Advertisment -
Most Popular