Suniel Shetty: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील सेट्टी इन दिनों अपने शो ‘स्टार वर्सेस फूड सर्वाइवल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस एक्टर अक्सर ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर अपनी राय मीडिया के सामने रखते रहते हैं। इसी कड़ी में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है, जो सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, सुनील शेट्टी ने हालिया बॉलीवुड इंडस्ट्री पर तंज कसते हुए कहा है कि अब बॉलीवुड में एकता की कमी हो गई है, अब बॉलीवुड अपनी आवाज खो चुका है। साथ ही एक्टर ने कहा कि, पहले कि तरह अब लोग सेट पर अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते नहीं करते हैं।
Suniel Shetty ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने शो के विषय को लेकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शो के अलावा भी कई मुद्दों को लेकर खुलासा किया और साथ ही सुनील ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, इंडस्ट्री में अब एकता नहीं रही। दरअसल, एक्टर ने कहा कि, ‘बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मुझे अन्ना टाइटल संजय दत्त ने दिया था।’
ये भी पढ़े: Raj Kapoor : जब राजकपूर को रियल लाइफ में सरेआम पड़ा था थप्पड़, क्या थी उनकी गलती?
एक्टर ने आगे कहा कि, कांटे की शूटिंग कर रहे थे मेरा स्टाफ मुझे बड़े भाई के रूप में अन्ना कहकर बुलाया करता था। इसके बाद संजय दत्त ने भी यही कहना शुरू कर दिया। मुझे याद है कि जब 9/11 हुआ था, तब हम लॉस एंजिल्स में उतरे ही थे। हमें यूनिट के पास ही रहना था। बाहर नहीं निकलना था। वह बहुत मुश्किल वक्त था। हमें अलग तरह से देखा जाता था और यह बहुत अजीब था। लेकिन हम साथ रहे और एक-दूसरे की ताकत बने।’
सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड एकता को लेकर कसा तंज
मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, ‘मुझे याद है कि किस तरह हमने साथ में खाना शेयर किया और तमाम यादें बनाईं। इस तरह का बॉन्ड काफी खास होता है। हम एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बन गए और वह दोस्ती अभी तक जारी है।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘पहले स्टार्स शूटिंग के वक्त ब्रेक के दौरान एक-दूसरे के साथ वक्त बिताया करते थे। बातें करते थे। लेकिन, आज के वक्त में लोग शूटिंग के बाद तुरंत अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं। यही वजह है कि अब डिसकनेक्शन का भाव आ गया है’।
आज इंडस्ट्री की आवाज गुम हो गई है – सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, ‘आज इंडस्ट्री की आवाज गुम हो गई है। अब पहले जैसी एकता भी नहीं रही। सबकुछ कमजोर पड़ गया है। अब कोई किसी को डिफेंड नहीं करता। लेकिन, अब लग रहा है कि पहले जैसे दिन वापस आ रहे हैं। तमाम हैशटैग और बायकॉट ट्रेंड के दौरान हम जिस दौर से गुजरे अब उसके बाद मुझे लगता है कि वक्त आ गया है कि हर किसी को दूसरों के साथ खड़े होना चाहिए।’