Vivo T2 Pro : दिग्गज टेक कंपनी Vivo ने पिछले हफ्ते देश में अपनी नया टी-सीरीज स्मार्टफोन Vivo T2 Pro स्मार्टफोन को पेश किया था। अब इस स्मार्टफोन को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। नया टी-सीरीज स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है जो MaliG610 जीपीयू के साथ आता है। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 64MP का प्राइमरी रियर कैमरे से लैस है जो ऑरा लाइट फ्लैश के साथ आता है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं..
Vivo T2 Pro 5G की कीमत
इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रपये है। इसे ड्यून गोल्ड और न्यू मून ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Vivo T2 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का एचडी प्लस 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 × 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन,1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 388पी सपोर्ट और T7 प्लस तकनीक दी गई है। Vivo T2 Pro 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इस नए हैंडसेट में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.8 GHz + 6 × 2.0 GHz है। वहीं, स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है। इसके साथ 8GB का एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है।
Vivo T2 Pro 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो फनटच ओएस 13 ग्लोबल पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें ऑरा लाइट के साथ 64MP OIS प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 66W तक चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। फोन में वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5GHz, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।