Yuvraj Singh on Team India : वर्ल्ड कप के आगाज में अब छह दिन से भी कम का वक्त बचा है और हर टीम विश्व विजेता बनने की तैयारी में जुटी है। फिलहाल अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया घर पर ये विश्व कप खेलेगी। पिछली बार 2011 में भारत 28 साल के इंतजार के बाद घर में ही वर्ल्ड चैंपियन बना था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया से उम्मीदें बड़ी हैं। 2011 में जब टीम इंडिया विश्व कप जीती थी, तब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हीरो साबित हुए थे। अब उन्होंने इस विश्व कप को लेकर एक बड़ी बात बोली है। दरअसल, उन्होनें कहा है कि बुमराह, सिराज और जडेजा इस विश्व कप में भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे।
कोहली-रोहित नहींं बल्कि ये हैं टीम इंडिया के गेम चेंजर
दरअसल, युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा को विश्व कप 2023 में भारत के लिए गेम चेंजर प्लेयर बताया है। उन्होंने एक इवेंट में ये हर्षा भोगले और गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए कहा, तीन गेम चेंजर्स, मेरे लिए निश्चित रूप से बुमराह, जडेजा और तीसरा मोहम्मद सिराज होंगे।
इसके साथ ही जब गौतम गंभीर से तीन गेम चेंजर चुनने को कहा गया तो उन्होंने युवराज सिंह की पसंद में से दो खिलाड़ियों को चुना। उन्होंने रवींद्र जडेजा को नहीं चुना। उनकी जगह उन्होंने रोहित शर्मा को चुना। गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा इसलिए क्योंकि विकेट्स आपको ऐसी मिलने वाली है, जहां आपको बहुत अच्छी बैटिंग विकेट्स मिलेगी और रोहित जिस तरह से फॉर्म में है, मुझे पूरा यकीन है वह काफी रन बनाएंगे।
भारतीय तेज गेंदबाज फॉम में हैं
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज काफी अच्छे फॉम में है। सिराज ने हाल ही में एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर भारत को ट्रॉफी जीताई थी। वहीं, बुमराह भी चोट के बाद काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, रवीन्द्र जडेजा जरुर थोड़ा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो लगातार भारत के विस्फोटक शुरुआत दिलाते आ रहे हैं।
Yuvraj singh: ‘मुझे विश्वास है सूर्या चमकेगा…’, पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब