Motorola e13 : मोटोरोला का धांसू फोन Motorola e13 को काफी बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ फिलहाल काफी बड़ा ऑफर दिया जा रहा है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और माली-G57 MP1 जीपीयू के सपोर्ट के साथ आता है। वैसे तो इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है लेकिन पूरे डिस्काउंट ऑफर को मिला दिया जाए तो आप इस स्मार्टफोन को महज 599 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे ?
Moto e13 की कीमत
Motorola e13 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट (2GB+ 64GB, 4GB+64GB, 8GB+128GB) में आता है। इसके सबसे बड़े वेरियंट जो 8GB+128GB है उसकी कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये तय की थी। मोटोराला का यह हैंडसेट आप तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट में खरीद सकते हैं। हालांकि, अब आप इसे बेहद की कम कीमत पर घर ले आ सकते हैं।
Motorola e13 के इस फोन की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करते हैं तो 5% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही Motorola e13 के इस फोन की खरीदारी पुराना फोन देकर करते हैं तो अधिकतम 8400 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस तरह से आप इस नए फोन को मात्र 599 रुपये में खरीद सकते हैं।
Moto e13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Moto e13 को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। सबसे डिस्प्ले की बात करे तो फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। चिपसेट की बात करें तो ये हैंडसेट ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और माली-G57 MP1 जीपीयू के साथ आता है। डुअल नैनोसिम का सपोर्ट और एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर ये स्मार्टफोन रन करता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में साथ 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्रॉफी की बात करें तो इस फोन में डिसेंट सा कैमरा लगा हुआ है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन को 5,000mAh की बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है।
Motorola Moto E13 के रेंडर लीक हुए, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन