IND-W vs MAL-W : चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, तब भी टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दरअसल, शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला। मलेशिया के खिलाफ भारत के पहले ही मैच में जमकर इंद्रदेव बरसे, जिसके कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और रद्द हो गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के खेल में 173 रन बनाए थे। मलेशिया की पारी की सिर्फ 2 ही गेंद डली थी और फिर से बारिश आ गई थी, जिसके चलते मैच रद्द हो गया। हालांकि, रैंकिंग में आगे होने की वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
बारिश में मलेशिया का गेम बिगाड़ा
मैच की बात करें तो इसमें शुरू से ही बारिश ने खलल डाली। जिसके चलते टॉस में भी देरी हुई। मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के पहले 5 ओवर में ही 60 रन जोड़ लिए थे। छठे ओवर में स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। हालांकि, कुछ समय बाद मैच दोबारा शुरू हुआ लेकिन ओवरों में कटौती कर दी गई और 15-15 ओवर का मैच कर दिया गया। भारत ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की तूफानी पारियों के दम पर 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन ठोके।
स्मृति ने संभाली टीम इंडिया की कप्तानी
इसके जवाब में मैदान पर उतरी मलेशिया की टीम नें महज पारी की सिर्फ 2 ही गेंद खेली थी और फिर से बारिश आ गई, जिसके चलते मैच रद्द हो गया। बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी। आपको बता दें कि टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर बैन की वजह से यह मैच नहीं खेल सकीं और स्मृति मंधाना ने टीम की कमान संभाली।