Vimi: बॉलीवुड में सफलता की राह कितनी मुश्किलों से भरी हो सकती है, ये उन एक्टर्स से पूछे जो इस राह पर चल चुके हैं। किसी को इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लगे तो किसी को 15। हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जिन्होंने करियर की शुरुआत से ही बुलंदियों के छू लिया, लेकिन उनका ये सफर ज्यादा लंबा रहा भी नहीं।
क्योंकि जिस तेजी के साथ वो सफलता के शिखर पर चढ़े, उतनी ही तेजी से उनका डाउनफॉल भी देखने को मिला। हिंदी सिनेमा में कई सारे कलाकार ऐसे रहे जिनका अंत इंडस्ट्री में बेहद ही दर्दनाक रहा। हालांकि उनमें से भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा विमी का अंत जैसा रहा, वो सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
रातों-रात एक ही फिल्म से स्टार बन गईं थी Vimi
विमी को हिंदी सिनेमा में सक्सेस पाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उनके बारे में हम यूं कह सकते हैं कि वो बॉलीवुड में आईं और छा गईं। हालांकि जितनी तेजी से उन्होंने सफलता की बुलंदियों को छूआ, उतनी ही तेजी से वो खौफनाक अंत के साये में भी आ गिरी। दरअसल, जब विमी ने बॉलीवुड में कदम रखा तो वो ना सिर्फ शादीशुदा थीं, बल्कि 2 बच्चों की मां भी थीं।
विमी ने बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी की थी। एक्ट्रेस की पहली फिल्म हमराज थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुनील दत्त और राज कुमार जैसे बड़े और दिग्गज एक्टर्स नजर आए थे। ऐसे में फिल्म ने फैंस का दिल जीता और विमी ने रातों रात शोहरत के उस मुकाम पर पहुंच गईं, जिसपर जाने का सपना शायद हर एक्ट्रेस का होगा।
सफलता के आसमान से बहुत जल्दी नीचे गिरी थी एक्ट्रेस विमी
अपनी पहली ही फिल्म की सफलता विमी के सिर चढ़कर बोलने लगी थी। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी फीस भी कई गुना बढ़ा दी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने तो बी आर चोपड़ा की एक फिल्म में काम करने से इनकार भी कर दिया था। हालांकि रातों-रात अर्श पर चढ़ने वाली विमी के करियर में जल्द ही दर्दनाक टर्न आया और शोहरत के नशे में चूर जितनी जल्दी अर्श पर पहुंचीं उतनी ही जल्दी वो फर्श पर भी आ गिरीं। और ऐसा गिरीं कि फिर कभी उठ ना सकीं।
ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना के अफेयर से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल कपाड़िया, ये एक्ट्रेस थी वजह
विमी के पति को उनके घरवालों ने घर से निकाला
दरअसल, विमी की शादी के बाद कुछ साल तो सबकुछ ठीक रहा, क्योंकि उनके पति शिव एक बड़ी फैमिली से थे। ऐसे में उनकी लाइफ परफेक्ट चल रही थी, लेकिन जब शिव को उनके घरवालों ने घर से निकाल दिया गया तो उनका खुद का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा। ऐसे में वो पूरी तरह से विमी के भरोसे हो गए।
इस वजह से पति से अलग हो गईं थी एक्ट्रेस विमी
वहीं इधर दूसरी तरफ विमी का भी सिक्का बॉलीवुड में चलना बंद हो गया और उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए बॉलीवुड में अवसर कम हो गए और उनकी विफलता निजी जीवन तक पहुंच गई। विमी के पति तो पहले से ही उनके ही सहारे थे और उसी में उनकी फिल्मों का फ्लॉप होना। यूं कहा जा सकता है कि उनके बुरे दिन की शुरुआत हो गई थी। ऐसे में विमी का शिव संग झगड़ा होने लगा और जल्द ही ये झगड़ा तलाक में बदल गया और दोनों अलग हो गए।
फिल्म प्रोड्यूसर जॉली के साथ जुड़ना विमी की सबसे बड़ी गलती
हालांकि ये तो अभी कुछ नहीं था, क्योंकि विमी के जीवन में इसके बदतर दिन आने बाकी थे। और उसका कारण थे विमी की लव लाइफ के अगले किरदार फिल्म प्रोड्यूसर जॉली। उनके साथ जुड़ना विमी के जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। जॉली पहले से ही बहुत बड़े शराबी थे। ऐसे में उन्होंने विमी को भी शराब की लत लगवा दी।
जॉली ने विमी को वेश्यावृति के दलदल में धकेला
शराब के नशे में जॉली ने विमी को दूसरे प्रोड्यूसर्स संग रात बिताने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया और आखिरकार नशे में धूत विमी को उनके ही प्रेमी ने प्रोस्टिट्यूशन के गंदे खाई में धकेल दिया। कहा जाता है कि उस दौर के कई बड़े और नामी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने विमी का नशे में इस्तेमाल किया था। ऐसे में ये बातें आग की तरह बॉलीवुड के गलियारों में फैल गईं और विमी का नाम वेश्यावृत्ति से जुड़ गया। ये तो थी उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की दर्दनाक कहानी। हालांकि इसके आगे एक्ट्रेस के साथ जो हुआ जो भी सुनता है उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
मरने के बाद ठेले पर ले जाया गया था विमी का शव
प्रोस्टिट्यूशन के साथ नाम जुड़ने के बाद विमी का नाम हिंदी सिनेमा से कट गया। अब ना तो उनके पास परिवार था और ना ही प्रेमी। उनकी फिल्म का गाना तो सभी ने सुना था, कि तुम अगर साथ देने का वादा करो, लेकिन असल जिंदगी में विमी का साथ देने वाला कोई नहीं बचा। शराब की लत और प्रोस्टिट्यूशन की गंदी खाई से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार उनका निधन हो गया। हालांकि मौत के बाद भी कोई उनके शव को हाथ तक लगाने नहीं आया। ऐसे में कहा जाता है कि उनके शव को ठेले पर लादकर शमशान तक ले जाया गया था।