Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीiQOO Z8 : अपने नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के लिए...

iQOO Z8 : अपने नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है आईक्यू, जानें फीचर्स

iQOO Z8 : दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू ने अपने एक और नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के लिए मन बना लिया है। इस स्मार्टफोन का नाम होने वाला है iQOO Z8 जो बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में कदम रखने वाला है। यह फोन चीन के मार्केट में पहले से ही धूम मचा रहा है। अब जाकर कंपनी ने इसे वैश्विक बाजार में पेश करने का निर्णय लिया है। दरअसल, यह फोन एक साइट पर स्पॉट की गई है जिसे देखने के बाद मीडिया रिपोर्टस ये दावा कर रही है कि यह कंपनी का अगला हैंडसेट रहने वाला है। इस फोन को Google Play कंसोल पर स्पॉट किया गया है। बता दें, Google Play कंसोल एक पोर्टल है जहां डेवलपर्स एंड्रॉइड ऐप्स के परफॉरमेंस का टेस्टिंग कर सकते हैं।

iQOO Z8
iQOO Z8

iQOO Z8 की संभावित कीमत और उपलब्धता

पिछले हफ्ते ही इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा गया था। इस सीरीज के तहत iQOO Z8 तथा iQOO Z8x जैसे फोन शामिल हैं। कीमत की बात करें तो iQOO Z8 की चीन में कीमत RMB 1699 यानी लगभग 19,300 रुपये है। इस कीमत के आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Z8 की ग्लोबल कीमत भारत में लगभग 21,000 रुपये होगी। हालांकि, इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

iQOO Z8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो इसमें दमदार डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिस्प्ले के रूप में iQOO Z8 के ग्लोबल वेरिएंट में 1080 x 2388 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि, चिपसेट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

कैमरा की बात करें तो iQOO Z8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 64MP सेंसर होगा, इसके साथ सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, बैटरी की बात करें तो iQOO Z8 के ग्लोबल वेरिएंट में भी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स के तौर पर डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ हेडफोन जैक भी होगा।

iQoo Neo 8 Series भारत में पेश, 31 मई से सेल होगी शुरू, जानें खूबियां

- Advertisment -
Most Popular