Thursday, January 2, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलVirat Kohli : कोहली को पसंद है चैलेंज, कहा – “15 साल...

Virat Kohli : कोहली को पसंद है चैलेंज, कहा – “15 साल बाद भी मुझे मुकाबला करना पसंद है”

Virat Kohli : एशिया कप का आगाज आज से हो रहा है जिसका खुमार लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। फैंस की निगाहें भारत-पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई है जो 2 सितम्बर को श्रीलंका में खेला जाएगा। मैच के दौरान एक बार फिर से विराट कोहली के बल्ले से खूब रन की दरकार रहेगी। विराट हमेशा से रन के भूखे रहे हैं और रन बनाने के लिए टीम में खेलते रहे हैं। हालांकि, बीच में उनका फॉर्म जरुर चर्चा में रहा था जहां रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। लेकिन वापसी करते हुए विराट कोहली ने एक के बाद एक शतक लगाए। उनको चैंलेंज पसंद है और वो इसको बड़े ही सकारात्मक रूप से लेते हैं। इसी को लेकर कोहली ने एक बयान दिया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

15 साल बाद भी कोहली को पसंद है मुकाबला

दरअसल, विराट कोहली ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “कोई भी चैलेंज अगर आपके सामने होता है, तो आप उसकी तरफ देखते हैं। आपके रास्ते में जब मुश्किलें आती हैं, तो आप उत्साहित हो जाते हो। आप उससे शर्माकर भागते नहीं हैं। 15 साल बाद भी मुझे मुकाबला करना पसंद है और वर्ल्ड कप 2023 भी मेरे लिए एक चैलेंज है। यह मुझे उत्तेजित करता है, मुझे कुछ नया चाहिए होता है, ताकि मैं एक लेवल और ऊपर पहुंच सकूं।”

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने की चाह सबसे ज्यादा खिलाड़ी की ही होती है। उन्होंने कहा, “दबाव हमेशा ही होता है। फैन्स हमेशा कहते हैं कि हम कप को जीतने के लिए बेताब हैं। हालांकि, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मेरे से ज्यादा नहीं। मैं सही जगह पर खड़ा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि लोगों की उम्मीदें और भावनाएं जुड़ी होती हैं, लेकिन प्लीज इस बात को समझिए कि एक खिलाड़ी से ज्यादा जीतने की ललक किसी में नहीं होती है।” विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। 12 साल बाद एकबार फिर भारत टूर्नामेंट की मेजबानी करता नजर आएगा।

कोहली का फॉर्म आज भी है बरकरार

बता दें कि कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होने 100 शतक लगाया है। कोहली की बात करें तो विराट के नाम कुल 76 शतक दर्ज है। एशिया कप की बात करें तो एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान के मुल्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ओयोजित किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से मैच की शुरुआत होगी।

Virat Kohli : Makhaya Ntini ने तेज गेंदबाजों को दी सलाह, कहा – “भूलकर भी कोहली को मत करना स्लेज नहीं तो..”

- Advertisment -
Most Popular