OPPO Find N3 Flip : OPPO ने अपने फ्लिप फोन को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, मोबाइल निर्माता कंपनी ने OPPO Find N3 Flip को पेश किया है। हालांकि, इसे फिलहाल चीन के मार्केट में पेश किया गया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। इसमें 6.80-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही MediaTek Dimensity 9200 SoC चिपसेट दिया गया है। आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं…..
OPPO Find N3 Flip की कीमत
कीमत की बात करें तो OPPO Find N3 Flip के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 6,799 (करीब 77,200 रुपये) है। वहीं, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,599 (करीब 86,200 रुपये) है। इसे फिलहाल चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहां ये 8 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, भारत के इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।
OPPO Find N3 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो OPPO Find N3 Flip में 6.80-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में 3.26-इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 SoC चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Mali-G715 Immortalis MP11 GPU दिया गया है। RAM और स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। लेटेस्ट Find N3 Flip स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ओप्पो के कस्टमाइज यूजर इंटरफेस ColorOS 13.1 पर रन करता है।
OPPO Find N3 Flip का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
कैमरा की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल और अल्ट्रावाइड लेंस 8 मेगापिक्सल का है। सेलफी और वीडियोकॉल के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर के लिए इस फोन में 4,300mAh की बैटरी है और ये 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है।