Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNargis : जब नरगिस के प्यार में पागल हो गए थे राज...

Nargis : जब नरगिस के प्यार में पागल हो गए थे राज कपूर, एक्स की शादी के बाद बन गए थे शराब के आदी

Nargis: हिंदी सिनेमा की शुरूआत से ही इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हसीनाओं ने की एंट्री हुई, जिनकी खूबसूरती के सामने कोई टिक नहीं पाता था। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं, नरगिस दत्त, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बला की चांद भी कहा जाता था। हिंदी सिनेमा में एक समय ऐसा भी था, जब नरगिस की खूबसूरती पर हिंदी सिनेमा के द ग्रेट शोमैन राज कपूर तक फिदा हो गए थे। हालांकि दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई और राज कपूर उनके प्यार में कुछ इस कदर पागल थे कि नरगिस की शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह से अपने आप को शराब का आदी बना लिया।

Nargis

ऐसे हुआ था Nargis  और Raj Kapoor का ब्रेकअप

आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक समय ऐसा भी था, जब नरगिस और राज कपूर की जोड़ी हिट हुआ करती थी। लोगों को पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद थी। हालांकि पर्दे पर एक साथ काम करते-करते राज कपूर और नरगिस रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘अंदाज’ के सेट पर हुई थी और तभी से राज कपूर नरगिस पर अपना दिल हार बैठे। वहीं नरगिस की कपूर साहब के चार्म पर अपना सब कुछ लुटाने को तैयार हो ही गई थी। दोनों का रिश्ता लगभग 9 साल तक चला था और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका, क्योंकि राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे। दरअसल, राज कपूर ने कई बार पत्नी कृष्णा से तलाक लेकर नरगिस से शादी करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और नरगिस ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया।

Nargis

राज कपूर से ब्रेकअप के बाद नरगिस की जिंदगी में आए सुनील दत्त

दोनों के ब्रेकअप के बाद जहां एक तरफ राजकपूर के दुखों की सीमा ना थी, वहीं दूसरी तरफ नरगिस पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इस दौरान उनकी लाइफ में सुनीत दत्त की एंट्री हुई, जो उस समय रेडियो स्टेशन में काम किया करते थे। दोनों की मुलाकात वैसे तो एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी, लेकिन दोनों के बीच प्यार का किस्सा फिल्म मदर इंडिया के सेट से शुरु हुआ, जब एक बार फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और तब सुनील दत्त नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे। इस दौरान अभिनेत्री तो बच गईं, लेकिन वह खुद झुलस गए थे। सुनीत दत्त के इस जज्बे पर नरगिस दिल हार बैठी और साल 1958 में उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली। हालांकि दोनों की अचानक शादी की खबर ने राज कपूर को एक अंधेरे कोने में धकेल दिया, जहां से वो काफी लंबे समय तक नहीं निकल पाए।

article 2021514416214358903000

ये भी पढ़े: Nargis Dutt: बला की चांद कही जाती थी नरगिस दत्ता, फिर क्यों शीशे में खुद को देख रो पड़ी थी एक्ट्रेस

नरगिस की शादी के बाद शराब के आदी हो गए राज कपूर

दरअसल, नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबर ने राज कपूर को तोड़कर रख दिया और उन्होंने शराब को अपने जीवन का साथी बना लिया। शादी के बाद राज साहब ने नरगिस से दूरी तो बना ली, लेकिन उनके प्यार को कभी भूल नहीं पाए। राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर ने खुलासा किया था कि वह रोज रात को शराब पीकर आते थे और बाथटब में गिरकर रोते रहते थे। चौकाने वाली बात तो यह है कि नरगिस की जुदाई और शराब ने राज कपूर को कुछ इस कदर पागल कर दिया था कि वो जागते हुए भी नरगिस के सपने देखा करते थे और दावा तो ये भी किया जाता है कि राज कपूर सिगरेट से खुद को दागते थे, ताकि ये समझ पाएं कि वह सपना नहीं देख रहे।

raj kapoor nargis

नरगिस की मौत के बाद राज कपूर पर टूटा था दुखों का पहाड़

दिन बीते साल बीते लेकिन राज कपूर के दिल से नरगिस का प्यार खत्म नहीं हुआ। इसके बाद कपूर साहब की जिंदगी में एक बार फिर दुखों का अंबार आया, जब नरगिस कैंसर से जंग नहीं जीत सकी और इस बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। कहा जाता है कि नरगिस की मौत की खबर ने उनके पागलपन को और भी ज्यादा बढ़ा दिया। कहा जाता है कि जब राज कपूर को नरगिस की मौत का पता लगा, तब पहले तो वह हंसने लगे, लेकिन इसके बाद वो हंसते-हंसते रोने लगे थे। नरगिस के मौत के गम में राज साहब चीख-चीख के रोए थे।

- Advertisment -
Most Popular