Nicholas Pooran vs Hardik Pandya : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम तो रहे ही है साथ ही गेंदबाजों ने भी काफी निराश किया है। वहीं, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उसी पिच पर कमाल की बल्लेबाजी की है। खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तो गर्दा ही मचा दिया। पूरन ने इस श्रृंखला ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और मैच को काफी हद तक अपनी टीम के पाले में कर दिया। निकोलस पूरन ने भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के गुरुर को भी चकनाचूर किया है।
हार्दिक पांड्या ने दिया था खुला चैलेंज
जी हां, दसअसल पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच भारतीय टीम हार गई थी, लेकिन तीसरे मैच में भारत ने वापसी की और मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर निकोलस पूरन उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा। हार्दिक ने कहा था “अगर निकी (निकोलस पूरन) मुझे मारना चाहता है, तो उसे मारने दो और यही योजना थी, मैं ऐसी प्रतिस्पर्धा का आनंद लेता हूं। मुझे पता है कि वह यह सुनेगा और चौथे टी20 मैच में मुझ पर कड़ा प्रहार करेगा।”
पांचवें मैच में पूरन ने हार्दिक की भविष्यवाणी सच साबित की और 166 रन का पीछा करते हुए हार्दिक के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। पूरन ने शानदार 47 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। पूरन की शानदार बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
IND vs WI : भारतीय टीम सीरीज 2-3 से गंवाई
बता दें कि इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की। पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता। दूसरे वनडे में विंडीज ने वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा वनडे भारत ने रिकॉर्ड 200 रन से अपने नाम किया। अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी।