Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनOMG 2 : रिलीज के पहले दिन 'ओएमजी 2' ने किया इतने...

OMG 2 : रिलीज के पहले दिन ‘ओएमजी 2’ ने किया इतने करोड़ का कारोबार, ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई अक्षय कुमार की फिल्म

OMG 2 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं बीते दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने सिनेमानघरों में दस्तक दी हैं। अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो ये भी सीक्वल फिल्म है। रिलीज से पहले ‘ओएमजी 2’ काफी विवादों में भी रही। फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया और इसमें अक्षय कुमार के भगवान के किरदार को भी बदल दिया गया था। फिल्म में अब  वे शिवदूत के रूप में नजर आए हैं। वहीं कमाई की बात करें तो ‘ओएमजी 2’ को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली है। फिल्म को सनी देओल की ‘गदर 2’ से क्लैश का भी सामना करना पड़ा है और इस वजह से इसके कलेक्शन पर भी असर पड़ा है।

box office omg 2 manages double digit collections on friday

ये भी पढ़े: Dharmendra : जब हेमा मालिनी के प्यार के लिए धर्मेद्र ने तुड़वा दी थी जीतेंद्र और हेमा की शादी, हुआ था बड़ा हंगामा

रिलीज के पहले दिन ‘ओएमजी 2’ ने किया इतने करोड़ का कारोबार

आपको बता दें कि बीते दिन ओएमजी 2 ने सिनेमाघरों में दस्त दी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी  और यामी गौतम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार की साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। वहीं इस बार भी अक्षय कुमार को बड़े पर्दे पर दखने के लिए पहले दिन ही सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ जुटी। इसी के साथ ओएमजी 2 ने ओपनिंग डे पर खूब नोट छापे। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है। शुक्रवार को ‘ओएमजी 2’ पर कुल मिलाकर 37.53 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।

OMG 2

‘OMG 2’ की कहानी

कहानी खुलती है महाकाल की नगरी में जहां कांति यानी पंकज त्रिपाठी की दुकान है। कांती शिव को अपना आराध्य मानता है और अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ सुखी जीवन बिता रहा है। उनका बेटा विवेक और बेटी अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं। विवेक शहर के सबसे बड़े इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है। एक दिन उसी बेटे के स्कूल से बुलावा आता है। स्कूल वाले वहां कांति से बताते हैं कि आपके बेटे ने शर्मनाक हरकत की है और इसे उस हरकत के लिए स्कूल से निकाला जाता है। इसके बाद कांति के बेटे ने जो किया होता है वो पूरे शहर में वायरल हो जाता है। हालांकि कांति इससे हार नहीं मानता है और अपने बेटे के सम्मान के लिए और कई अंधविश्वास और काले सच के लिए कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचता है और सच को उजागर करने के लिए लड़ता है। आगे ढाई घंटे की फिल्म में कई दकियानूसी मान्यताओं से, छिप-छिपकर होने वाली जरूरी बातों से सामना होता है।

- Advertisment -
Most Popular